Bigg Boss : अविनाश की बाहों में सोने वाले वीडियो पर क्या बोले बॉयफ्रेंड? एलिस बोलीं- वह जानते हैं कि मैं...

Bigg Boss : अविनाश की बाहों में सोने वाले वीडियो पर क्या बोले बॉयफ्रेंड? एलिस बोलीं- वह जानते हैं कि मैं...

1 month ago | 5 Views

बिग बॉस 18 से एलिस कौशिक हाल ही में बाहर हो गई हैं। जब एलिस घर में थीं तब उनका और अविनाश मिश्रा का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में एलिस, अविनाश के कंधे पर सिर रखकर सो रही थीं एक ही बेड पर और एक ही ब्लैंकेट के अंदर। अब शो से बाहर आने के बाद एलिस ने इस मामले पर अपनी बात रखी है। उन्होंने मेकर्स पर गुस्सा जाहिर किया है।

क्या बोलीं एलिस

बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में एलिस ने कहा कि अविनाश उनके अच्छे दोस्त हैं और उन्हें लोगों पर भी गुस्सा आ रहा है जो इस पर नेगेटिव कमेंट्स कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'कभी-कभी मुझे एंजाइटी अटैक्ट्स आते हैं तो उस वक्त भी ऐसा ही हुआ था। ईशा मेरे साथ रहती थीं ऐसे वक्त पर और कभी-कभी अविनाश भी। मुझे नहीं पता ईशा वाला क्लिप्स नहीं दिखाया गया या क्या सीन है, लेकिन अविनाश वाला पार्ट दिखाया गया। वह मेरे अच्छे दोस्त हैं और उनकी दोस्ती पाकर मैं खुश हूं। उन्होंने सिर्फ मेरी मदद की और उसको बहुत गलत तरीके से दिखाया गया। इससे पता चलता है कि कोई कितना नीचे गिर सकता है।'

बॉयफ्रेंड का कैसा था रिएक्शन

जब उनसे पूछा गया कि क्या उस वायरल वीडियो को लेकर किसी ने उनसे सवाल किया तो एलिस ने कहा कि उनके एक्टर बॉयफ्रेंड कंवर ढिल्लों तक ने उस पर सवाल नहीं उठाए हैं। वह बोलीं, बिल्कुल नहीं। अगर ऐसा कुछ होता या मैं ऐसी टाइप इंसान होती तो सबसे पहले कंवर मुझसे पूछता। उन्होंने कहा कि बिल्कुल परेशान मत हो क्योंकि वह जानते हैं कि मैं कैसी इंसान हूं। वह जानते हैं कि मैं किन चीजों से गुजर रही हूं तो उसको पता है कि क्या हुआ होगा तो ऐसे हुआ होगा। बस फिर मुझे भी फर्क नहीं पड़ा।

बता दें कि एलिस जब शो से बाहर हुईं तब उन्होंने न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें लगता है कि उनकी जगह करण वीर मेहरा को शो से बाहर होना चाहिए। उन्हें उनका एविक्शन गलत लगता है।

ये भी पढ़ें: बिग बॉस 18 के इतिहास में पहली टाइम गॉड बनी एक लड़की, पब्लिक बोली- ये क्या ही कर लेगी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# बिग बॉस 18     # चाहत पांडे     # अविनाश    

trending

View More