बिग बॉस: विवियन डीसेना ने नाम यह अनूठा रिकॉर्ड, लगातार 8 साल से आ रहा इस लिस्ट में नाम
1 month ago | 5 Views
टीवी एक्टर विवियन डीसेना बिग बॉस 18 के सबसे पॉपुलर और लोकप्रिय खिलाड़ियों की लिस्ट में तो पहले ही शामिल थे, अब एक ताजा जानकारी के मुताबिक उनका नाम 50 Sexiest Asian Men List (एशिया के 50 सबसे आकर्षक लोगों की लिस्ट) में भी पहले नंबर पर आ गया है। मधुबाला, प्यार की ये एक कहानी और सिर्फ तुम जैसे शोज का हिस्सा रहे विवियन का नाम बीते 8 सालों से लगातार इस लिस्ट में शामिल रहा है। विवियन डीसेना सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 के जरिए देशभर के लोगों का दिल जीत रहे हैं।
लगातार टॉप 50 का हिस्सा रहे हैं विवियन
बात 'एशिया के 50 सबसे आकर्षक लोगों की लिस्ट' की करें तो विवियन डीसेना का इसमें पहली बार नाम साल 2015 में आया था। तब उन्हें इस लिस्ट में 5वीं पोजिशन मिली थी। यहीं से विवियन के टीवी जगत के सुपरस्टार और ग्लोबल आइकॉन बनने का सफर शुरू हुआ। अगली साल वो 2 नंबर नीचे खिसक गए और 7वीं पोजिशन मिली। लेकिन फिर साल 2017 में उन्हें चौथी पोजिशन मिल गई। साल 2019 और 21 में वह लगातार तीसरी पोजिशन पर टिके रहे और एक बार उन्हें दूसरी पोजिशन भी मिली।
बिग बॉस हाउस में बनाई अलग पहचान
विवियन डीसेना के इस लिस्ट में बने रहने की एक वजह उनका अपीयरेंस और उनके किरदारों का अनूठा होना भी रहा। बात बिग बॉस की करें तो बिग बॉस हाउस में विवियन डीसेना काफी स्ट्रॉन्गली रजत दलाल, अविनाश और करणवीर मेहरा से टक्कर ले चुके हैं। वह घर के भीतर बिना किसी से डरे या हिचके अपनी बात रखने के लिए जाने जा रहे हैं। जहां एक तरफ विवियन डीसेना को फैंस इस सीजन का श्योर शॉट विनर बता रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ हेटर्स उन्हें बिग बॉस का लाड़ला कहकर ट्रोल कर रहे हैं।
बिग बॉस में मिल रही सबसे ज्यादा फीस
बता दें कि बिग बॉस हाउस में टिके रहने के लिए इस बार विवियन डीसेना सबसे ज्यादा फीस ले रहे हैं। कोईमोई की एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान के शो में बने रहने के लिए विवियन डीसेना को हर हफ्ते 5 लाख रुपये फीस मिल रही है। बता दें कि विवियन डीसेना को बीते 8 सालों से मेकर्स अप्रोच कर रहे हैं और अब फाइनली उन्होंने साल 2024 में टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस का ऑफर एक्सेप्ट किया है। लेकिन क्या वह इस सीजन के ट्रॉफी घर ले जा पाएंगे? यह तो वक्त ही बताएगा।
ये भी पढ़ें: इस फेमस सिंगर की 2 साल पहले चली गई थी आवाज, कहा- अपनी ही आवाज से नफरत करने लगा था
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिगबॉस18 # सलमानखान # विवियनडीसेना