Bigg Boss Ott 3 : फिनाले के पहले एलिमिनेशन का वीडियो आया सामने, अनिल कपूर बोले- बैड न्यूज है

Bigg Boss Ott 3 : फिनाले के पहले एलिमिनेशन का वीडियो आया सामने, अनिल कपूर बोले- बैड न्यूज है

4 months ago | 36 Views

बिग बॉस ओटीटी-3 का ग्रैंड फिनाले आज रात में होगा। दर्शक रियलिटी शो के विनर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अभी शो में रणवीर शौरे, सना मकबूल, नैजी, साईं केतन राव और कृतिका मलिक हैं। इन पांच कंटेस्टेंट्स में से कोई एक बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का विनर बनेगा। ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले जियो सिनेमा ने फिनाले का एक प्रोमो शेयर किया है।

क्या बोले सब कंटेस्टेंट्स

इस प्रोमो में अनिल कपूर कहते हैं कि अब वक्त आ गया है जनता के फैसले से टॉप-4 चुनने का। किसी एक बॉक्स में बंद है बैड न्यूज। इसके बाद नैजी बताते हैं कि इस गेम में आगे बढ़ूं, ऐसा लग रहा है। वहीं, रणवीर कहते हैं कि ज्यादा डर ही लग रहा है, क्योंकि काफी लोगों के एलिमिनेशन में मेरा हाथ रहा है। वीडियो में इसके बाद अनिल कपूर कहते हैं कि मेरे तीन काउंट करने के बाद आप अपना गिफ्ट बॉक्स खोलेंगे। जैसे ही तीन गिनते हैं, उसके बाद कंटेस्टेंट्स अपना गिफ्ट बॉक्स खोलते हैं। हालांकि, इसके बाद प्रोमो वहीं रुक जाता है।

कृतिका-रणबीर हुए बाहर

बता दें कि बिग बॉस की अंदर की खबर देने वाले पॉपुलर एक्स अकाउंट खबरी ने बताया है कि कृतिका फिनाले में एलिमिनेट होने वाली पहली कंटेस्टेंट होंगी। इसके बाद साई केतन राव बाहर जाएंगे। वहीं, कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि रणवीर शौरे सेकंड रनर-अप रह सकते हैं।

विनर को इतने मिलेंगे पैसे

बिग बॉस ओटीटी-3 जीतने वाले विनर को न सिर्फ ट्रॉफी मिलेगी, बल्कि 25 लाख रुपये का कैश प्राइज भी दिया जाएगा। हाल ही में शो में तब बड़ा ट्विस्ट आया था, जब अरमान मलिक और लवकेश कटारिया अचानक शो से बाहर हो गए थे। बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन में दिव्या अग्रवाल विनर बनी थीं, जबकि दूसरा सीजन पॉपुलर यूट्यूबर एल्विश यादव ने जीता था।

ये भी पढ़ें: असल जिंदगी में कम ड्रामेबाज नहीं राखी सावंत, शेफ ने खोले राज, भेजती थीं कैसे वॉइस नोट- बाबू…

#     

trending

View More