Bigg Boss Ott 3 : विशाल पांडे पर फिर निकाला वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका ने गुस्सा, कहा- मेरा पति होता तो गाड़ देता

Bigg Boss Ott 3 : विशाल पांडे पर फिर निकाला वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका ने गुस्सा, कहा- मेरा पति होता तो गाड़ देता

5 months ago | 41 Views

बिग बॉस ओटीटी 3 से वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित बाहर हो गई हैं। शो से बाहर आने के बाद चंद्रिका कई इंटरव्यूज दे रही हैं। वह शो और बाकी कंटेस्टेंट्स को लेकर अपनी बात रख रही हैं। अब हाल ही में चंद्रिका ने विशाल पांडे को लेकर बात की। चंद्रिका से पूछा गया कि अरमान मलिक ने जो विशाल पांडे को थप्पड़ मारा था क्या वो सही था। चंद्रिका ने माना कि अरमान ने सही किया। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि उनके पति अगर अरमान की जगह होते को क्या करते।

लोगों का दिल जीतकर खुश

सबसे पहले चंद्रिका से पूछा गया कि शो से बाहर आकर कैसा लग रहा है तो उन्होंने सिद्धार्थ कनन से बात करते हुए कहा, 'बहुत अच्छा लग रहा है। विनर बनकर निकली हूं। सिर्फ ट्रॉफी जीतना ही सब नहीं है मेरे लिए। मैंने लोगों का दिल जीता है, लोगों को लगता था कि मैं लड़ाकू हूं, उनकी सोच बदल गई। दीपक जी...जब उनकी एनिवर्सरी पर मैंने केक बनाया तो उन्होंने कहा कि मेरी बेटी ने कहा था इससे बचकर रहना, तारा देख ये वो लड़की है तो बस।'

मेरा पति तो गाड़ देता

चंद्रिका से फिर पूछा गया कि अरमान ने जो विशाल को थप्पड़ मारा वो सही था तो इस पर चंद्रिका ने कहा, 'विशाल बिल्कुल करता था थप्पड़ डिजर्व। मेरा वाला होता तो गाड़ देता। उसने जो कहा भैया बहुत भाग्यशाली है तो थप्पड़ गलत नहीं था।'

नैजी फंसे दोनों सना के बीच

इसके बाद वह बताती हैं कि नैजी कैसे शो में दोनों सना यानी सना मकबूल और सना सुल्तान के बीच फंसे हैं। उन्होंने कहा, 'नैजी दोनों सना के बीच बहुत गंदा उलझा हुआ है। 1 घंटा अगर वह सना सुल्तान को टाइम देता है तो 1 घंटा उन्हें सना मकबूल को देता है। वह दोनों सना को टाइम देता है। एक सना चाहती है वह मेरे साथ रहे और दूसरा चाहती है कि नैजी सिर्फ मेरा है।'

चंद्रिका से पूछा गया कि नैजी किस सना को चाहता है तो चंद्रिका कहती हैं कि वह सिर्फ खुद को चाहता है।

ये भी पढ़ें: शम्मी कपूर ने उड़ाई थी आशा पारेख से शादी की अफवाह, बोलीं- शत्रुघ्न सिन्हा ने दिया था भद्दा बयान

#     

trending

View More