Bigg Boss Ott 3 : अरमान मलिक पर लगे रेप के आरोप पर भड़कीं वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित, बोलीं- पता होता तो उसके…

Bigg Boss Ott 3 : अरमान मलिक पर लगे रेप के आरोप पर भड़कीं वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित, बोलीं- पता होता तो उसके…

5 months ago | 38 Views

बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर होने के बाद चंद्रिका दीक्षित एक के बाद एक कई इंटरव्यूज दे रही हैं। चंद्रिका से हर इंटरव्यू में अरमान मलिक के विशाल पांडे को थप्पड़ मारने को लेकर सवाल पूछे गए हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में चंद्रिका से पूछा गया कि अरमान पर रेप केस लगा है तो क्या तब भी वह अरमान को सपोर्ट करेंगी तो इस पर चंद्रिका ने जो कहा वो सुनकर उनकी दोस्त कृतिका को भी झटका लगेगा।

अरमान को जीने का हक नहीं

दरअसल, गलाटा इंडिया से बात करते हुए चंद्रिका को होस्ट कहते हैं कि आपको पता है अरमान पर 11 साल की लड़की का रेप केस है और ये ऑनलाइन प्रूफ के साथ है। हम नहीं बोल रहे हैं ये प्रूफ है। इस पर चंद्रिका कहती हैं कि प्रूफ के साथ है तो उस इंसान को जीने का भी हक नहीं है क्योंकि उसकी भी एक बेटी है।

सबकी बेटी हैं

चंद्रिका ने आगे कहा, 'मैंने शो में भी बोला है कि जितना तुम अपनी दोनों पत्नी से प्यार नहीं करते होगे जितना बेटी से करोगे। बेटी के लिए तुम कुछ भी कर दोगे। तो बेटी अगर अरमान की है तो सबकी है।'

पता होता तो अरमान के साथ नहीं बैठती

चंद्रिका ने यह भी कहा, 'मैंने अपनी बात रखी थी तो अरमान को सपोर्ट नहीं किया था। मैंने बस कृतिका को सपोर्ट किया है और अगर जो बात आज पता चली है वो पहले पता होता तो अरमान के साथ भी नहीं बैठती।'

चंद्रिका से फिर पूछा गया कि शो में आपने कहा था कि आप दिन के 40 हजार कमाती हो। इस पर चंद्रिका कहती हैं कि मैंने तब की बात की थी जब मैं रेहड़ी पर वड़ा पाव बेचती थी। शॉप पर क्या कमाई हो रही है अभी इसकी जानकारी नहीं है तो मैंने 40 हजार की बात की थी और उसमें भी 20 हजार मेरे लग जाते हैं फ्रेश सब्जी में, पाव फ्रेश तो इसके बाद 10-15 हजार रुपये बचते हैं मेरे पास दिन के।

ये भी पढ़ें: yrkkh spoiler: दादी-सा से मिलने हॉस्पिटल पहुंचेगा रोहित, अपने छोटे भाई का भव्य स्वागत करेगा अरमान

#     

trending

View More