Bigg Boss Ott 3 : शो में हुई जोरदार भिड़ंत, अरमान मलिक ने कहा मच्छर तो भड़क गए विशाल, बोले- ऐसा काटूंगा न कि...

Bigg Boss Ott 3 : शो में हुई जोरदार भिड़ंत, अरमान मलिक ने कहा मच्छर तो भड़क गए विशाल, बोले- ऐसा काटूंगा न कि...

2 days ago | 5 Views

बिग बॉस ओटीटी 3 में अब तक घर में बड़ा हंगामा नहीं हुआ है। शो में छोटी-छोटी बहस तो कई बार दिखी है, लेकिन बड़ा विवाद नहीं हुआ। लेकिन लगता है अब दर्शकों को जल्द ही बड़ी फाइट दिखने वाली है। जिनके बीच फाइट होगी वो हैं विशाल पांडे और अरमान मलिक के बीच। दोनों के बीच लड़ाई इतनी बड़ी हो जाती है कि दोनों लड़ते-लड़ते एक-दूसरे के आमने-सामने आ जाते हैं।

अरमान ने विशाल को दिया ऑर्डर

शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें अरमान ड्यूटी को लेकर डिस्कश करते हैं और विशाल से कहते हैं कि जो शाम को रोटी बनाएगा वो कच्ची नहीं होनी चाहिए। इस पर विशाल कहते हैं कि जैसी होगी वैसी ही रहेगी। अरमान फिर भड़कते हुए कहते हैं कि वो तेरा टास्क है करना पड़ेगा तुझे।

विशाल बोले- किसी के बाप का नौकर नहीं

विशाल इससे भड़क जाते हैं और चिल्लाते हुए कहते हैं कि मैं घर का काम नहीं कर रहा था क्या। किसी के बाप का नौकर नहीं हूं मैं। अरमान फिर उन्हें कहते हैं कि चमचा कहीं का। विशाल जवाब देते हैं कि हां देखो चमचा क्या करता है।

दोनों आए आमने-सामने

अरमान इसके बाद कहते हैं कि मच्छर कहीं का। विशाल फिर कहते हैं कि हां ये मच्छर ऐसा काटेगा न डेंगू से तिलमिला जाओगे। इस दौरान पायल और कृतिका जो वहां मौजूद होते हैं वो बस दोनों को लड़ाई करते देखती हैं। वहीं वीडियो के एंड में दिखता है कि अरमान जो अब तक बैठे-बैठे कमेंट करते हैं वो फिर उठकर विशाल के पास चले जाते हैं। दोनों आमने-सामने होते हैं। अब इसके बाद क्या होगा यह तो शो में इस एपिसोड को देखकर ही पता चलेगा।

ये भी पढ़ें: anupamaa 27 june: वनराज पलटेगा पूरा खेल, आध्या के सामने अपने प्यार का इजहार करेगी अनुपमा

#     

trending

View More