Bigg Boss Ott 3 : कृतिका मलिक के बाहर होने की खबर पर आया सौतन पायल का रिएक्शन, कहा- हमसे ज्यादा सच तो…
4 months ago | 34 Views
बिग बॉस ओटीटी 2 का आज यानी कि शुक्रवार को फिनाले है। फिनाले से पहले काफी रिपोर्ट्स सोशल मीडिया पर आ रही हैं कि कृतिका मलिक, रणवीर शौरी, साई केतन राव बाहर हो गए हैं और सना मकबूल-नेजी टॉप 2 हैं। अब अरमान मलिक की पहली पत्नी ने इन सब खबरों पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने अपने व्लॉग में फैंस से एक बात कही है जिसको लेकर अब चर्चा हो रही है।
पायल ने क्या कहा
पायल ने कहा, 'बहुत सारे चैनल पर झूठी खबर आ रही है। कोई कह रहा है नेजी विनर, कोई कह रहा सना मकबूल विनर। कोई कह रहा है कृतिका बाहर, कोई बोल रहा रणवीर बाहर। सारी झूठी खबरें हैं। खबर आपको मिलेगी फिनाले वाले दिन पक्की। हम बिग बॉस के घर रहकर आए हैं तो हमसे ज्यादा सच्ची खबर आपको कोई नहीं बता पाएगा।'
क्या हॉन्टेड है बिग बॉस का घर
क्या बिग बॉस हॉन्टेड है? मुझे तो नहीं लगा, लेकिन पौलमी दास ने एक बार कहा था कि वह टॉयलेट करने जा रही थी तो उसने देखा कुछ है तो वह भाग कर आ गई बाकी मुझे कुछ महसूस नहीं हुआ।
पायल ने आगे कहा, 'हम खुश हैं, अरमान जी खुश हैं क्योंकि हमें ट्रॉफी तक तो जाना ही नहीं था। अगर अरमान जी को ट्रॉफी मिल भी जाती तो तब भी आप लोगों को वो पसंद नहीं आता। आप बोलते कि अनफेयर है। अब जो 5 कंटेस्टेंट में से कोई जीते तो तब आपको अच्छा लगेगा।'
बता दें कि अरमान अपनी दोनों पत्नी पायल और कृतिका के साथ शो में आए थे। इन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। पायल काफी पहले बाहर हो गई थीं। वहीं अरमान मलिक और लवकेश कटारिया कुछ दिन पहले मिड वीक एविक्शन में बाहर हुए। कृतिका को लेकर अब खबर आ रही है कि वह भी टॉप 5 में आने के बाद बाहर हो गई हैं।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 Poll: सना या नेजी…जनता ने किसको दिए ज्यादा वोट, देखें विनर की रेस में कौन आगे
#