Bigg Boss Ott 3 : सना मकबूल ने किया विशाल पांडे को Kiss, कहा- हमने एक-दूसरे का हाथ पकड़ा था और…

Bigg Boss Ott 3 : सना मकबूल ने किया विशाल पांडे को Kiss, कहा- हमने एक-दूसरे का हाथ पकड़ा था और…

5 months ago | 46 Views

बिग बॉस ओटीटी 3 में सना मकबूल, विशाल पांडे, लवकेश कटारिया और शिवानी कुमारी का एक ग्रुप है। चारों एक-दूसरे के साथ खूब मस्ती करते हैं और हमेशा एक-दूसरे के सपोर्ट में खड़े रहते हैं। हालांकि पिछले कुछ दिनों से अरमान, विशाल और सना का जबरदस्ती नाम जोड़ रहे हैं। अब इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें सना बताती हैं कि उन्होंने विशाल को किस किया था।

सना ने किया विशाल को किस

सना, विशाल, लवकेश और नेजी के साथ बैठी हैं। सना काफी खुश होते हुए बोलती हैं कि मैंने तो गाल पर पप्पी कर दी थी विशाल के। उस दिन मैंने इसका हाथ पकड़ा हुआ था जब ये बोल रहा था हम जा रहे हैं, लेकिम हम नहीं गए। लवकेश पूछते हैं पप्पी कर दी थी? तो सना कहती हैं कि हां पप्पी कर दी थी कि नहीं गए क्योंकि हम, लेकिन पप्पी कर दी तो क्या हमारा चक्कर चल रहा है।

लवकेश का रिएक्शन

इस दौरान लवकेश भी हंसते हुए दोनों को देखते हैं। वहीं विशाल किस वाली बात पर ज्यादा रिएक्ट नहीं करते हैं। लेकिन सना इस दौरान काफी हंस रही थीं। उनके चेहरे पर बड़ी स्माइल थी जिसे वह बात करते हुए भी नहीं रोक पा रही थीं।

नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स

बता दें कि इस हफ्ते शो से बाहर होने के लिए विशाल पांडे, लवकेश कटारिया और शिवानी कुमारी नॉमिनेटेड थे, लेकिन शिवानी इम्यूनिटी टास्क में अच्छा परफॉर्म करके बच गई हैं। अब इस सीजन के बेस्ट फ्रेंड लवकेश और विशाल पर नॉमिनेशन की तलवार लटकी है तो देखते हैं कि इस हफ्ते किसका पत्ता कटेगा। वैसे बता दें कि जियो सिनेमा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर विशाल पांडे की फोटो के साथ एविक्टिड लिखकर पोस्ट कर दिया था जिसे बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया तो देखते हैं कि क्या विशाल हो जाएंगे आउट या होगा कुछ बदलाव।

ये भी पढ़ें: जब जावेद अख्तर के साथ बच्चे ना होने पर शबाना आजमी ने कहा था- मुझे एहसास हुआ कि मैं...

#     

trending

View More