Bigg Boss Ott 3 : साई केतन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड शिवांगी को मिल रही एल्विश-लवकेश के फैंस से धमकियां? कहा- वीडियो बनाकर…
4 months ago | 36 Views
बिग बॉस ओटीटी 3 कंटेस्टेंट साई केतन राव की शो में कई बार लवकेश कटारिया, विशाल पांडे और सना मकबूल से लड़ाई होती रहती है। वहीं लवकेश के साथ तो उनकी हाथापाई तक बात पहुंच चुकी है। लवकेश के दोस्त एल्विश यादव कई बार साई को लेकर कमेंट कर चुके हैं। वहीं अब साई की कथित गर्लफ्रेंड शिवांगी खेड़कर ने बताया कि उन्हें बहुत धमकियां मिल रही हैं क्योंकि वह साई को सपोर्ट कर रही हैं। दरअसल, शिवांगी सोशल मीडिया और शो में जाकर साई को खुलकर सपोर्ट कर रही हैं।
धमकियां आ रही हैं
टाइम्स नाउ से रिपोर्ट के मुताबिक शिवानी ने कहा, मैंने लोगों को वीडियोज बनाते देखा, धमकियां आ रही हैं। मुझे पता है कुछ तो होगा जब वह अंदर जाएंगे। मैं उन लोगों की तरह वीडियोज नहीं बनाने वाली।
शिवांगी ने आगे लिखा, 'मुझे व्हाट्सएप पर मैसेज आ रहे हैं, कमेंट सेक्शन इंस्टाग्राम पर भरा हुआ है। इस इंटरव्यू के पीछे यही आइडिया है कि अगर लोग ऐसे वीडियोज बना रहे हैं उनके सपोर्ट में तो मैं अपने दोस्त के सपोर्ट में इंटरव्यू दूंगी।'
एल्विश की धमकी पर बोलीं शिवांगी
बता दें कि एल्विश ने साई को धमकी दी थी अपने व्लॉग के जरिए जब उन्होंने लवकेश को सपोर्ट किया था। उनके धमकी को लेकर शिवांगी ने कहा, 'एल्विश ने वीडियो बनाया और कहा देखो भाई हम अंदर नहीं आ सकते, लेकिन याद रखो कि बाहर भी जिंदगी है। मुझे बुरा लगा था उस बात को सुनकर, लेकिन जैसा कि मैंने कहा मैं बाहर हूं और सिचुएशन मेरे कंट्रोल में है। मैं लोगों को इसमें नहीं घसीटने वाली। मैं ट्विटर पर कुछ नहीं लिखने वाली। अपने फॉलोअर्स को नहीं बोलूंगी कि कैसे जियो।'
ये भी पढ़ें: ब्रेकअप के बाद भी मलाइका अरोड़ा की केयर करते दिखे अर्जुन कपूर, भीड़ से ऐसे बचाया #