Bigg Boss Ott 3 : साई केतन ने मांगी काम को लेकर मदद, रणवीर शौरी बोले- मेरे खुद के...

Bigg Boss Ott 3 : साई केतन ने मांगी काम को लेकर मदद, रणवीर शौरी बोले- मेरे खुद के...

5 months ago | 33 Views

बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में काफी लड़ाई झगड़े देखने को मिले। वहीं रणवीर शौरी और साी केतन राव की चैट भी काफी चर्चा में है। रणवीर और साई शो के शुरुआत से अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। दोनों एक-दूसरे के सपोर्ट में भी हमेशा खड़े रहते हैं। अब हाल ही में साई ने रणवीर से कहा कि वह शो के बाद काम के लिए उन्हें रिकमेंड करें यानी उनकी मदद करें काम के लिए तो इस पर रणवीर ने जो कहा फैंस उस पर काफी रिएक्ट कर रहे हैं।

साई ने मांगी रणवीर से मदद

साई, रणवीर से बोलते हैं कि आप ही मुझे रिकमेंड करो किसी वेब सीरीज के लिए बाहर जाने के बाद। इस पर रणवीर कहते हैं कि मेरे पास खुद काम नहीं था इसलिए यहां आया। इस पर साई कहते हैं कि अभी आ जाएगा काम, चिंता मक करो। रणवीर कहते हैं हां ऐसा ही हो।

साई-रणवीर की प्रोफेशनल लाइफ

वैसे बता दें कि साई , इस शो में आने से पहले इमली शो में काम करके आए हैं। वहीं इससे पहले वह साल 2022 में रिलीज हुई तेलुगू फिल्म वाला में नजर आए थे। हीं रणवीर की बात करें तो वह लास्ट इसी महीने रिलीज हुई फिल्म एक्सीडेंट और कॉन्सपीरेसी में नजर आए थे।

बता दें कि जब रणवीर शो में आए थे, उसी दिन रणवीर ने कहा था कि अगर मेरे पास काम होता तो मैं इस शो में क्यों आता। रणवीर के इस स्टेटमेंट को लेकर उनकी काफी तारीफ हुई थी।

वहीं फैंस को उम्मीद है कि इस शो के बाद रणवीर को अच्छे प्रोजेट्स मिलेंगे और वह अपनी एक्टिंग से सबको अपना दीवाना बना देंगे।

ये भी पढ़ें: कृष्ण कुमार की गोदी में सिर रखकर रोए सोनू निगम, तिशा को खोने के गम से टूट चुके पिता ने संभाला, बेहद इमोशनल है वीडियो

#     

trending

View More