Bigg Boss Ott 3 : पौलमी दास ने बताया कैमरे के सामने बदले थे कपड़े, लेकिन...
4 months ago | 34 Views
बिग बॉस ओटीटी 3 की कंटेस्टेंट रहीं पौलमी दास शो से तो काफी पहले बाहर हो चुकी हैं, लेकिन वह शो को लेकर बात करती रहती हैं। अब पौलमी ने शो को लेकर अपने एक किस्से के बारे में बताया जब उन्होंने कैमरे के सामने ही कपड़े बदले थे। पौलमी ने बताया कि आखिर किस मजबूरी पर उन्होंने कैमरे के सामने ही कपड़े बदले।
क्यों बदले कैमरा के सामने कपड़े
पौलमी ने पिंकविला से बात करते हुए कहा, 'आपने देखा होगा शो में कि मेरे बैक पर इंजरी हो जाती है जिस वजह से मैं चल भी नहीं पा रही थी। मुझे कपड़े बदलने थे, लेकिन मैं चेंजिंग रूम नहीं यूज कर सकती थी क्योंकि उस रूम में सीढ़िया थीं। मैं अपनी कंडिशन की वजह से सीढ़ियों पर चढ़ नहीं पा रही थी।'
नहीं सामने आया वीडियो
पौलमी ने आगे कहा, 'मुझे याद है मैंने कैमरा टीम से रिक्वेस्ट की कैमरा अलग डायरेक्शन में करने के लिए ताकि बेडरूम में ही कपड़े बदल सकूं। मैंने यह भी रिक्वेस्ट की इस मोमेंट को रिकॉर्ड ना करने के लिए। मैंने फिर 2-5 मिनट का इंतजार किया और जैसे ही उन्होंने कैमरे का एंगल चेंज किया, मैंने कपड़े बदल लिए। मैं खुश हूं कि वो क्लिप लाइव नहीं हुआ।'
पौलमी ने कहा कि कैमरा टीम और मेकर्स को ध्यान रखना चाहिए कि कुछ मोमेंट्स को रिकॉर्ड ना करें। मैंने चंद्रिका दीक्षित का एक वीडियो देखा था जिसमें वह खुजली कर रही होती हैं। ये सब सही नहीं है। ऐसी चीजों को रिकॉर्ड नहीं करना चाहिए।
बता दें कि पौलमी को बैक इंजरी तब हुई थी जब एक टास्क के दौरान शिवानी कुमारी के साथ उनकी टक्कर हो जाती है और पौलमी को लग जाती है। पौलमी खड़ी भी नहीं हो पा रही थीं। वहीं शिवानी कुमारी ने उन्हें देखा तक नहीं था।
ये भी पढ़ें: फराह खान की मां मेनका ईरानी का हुआ निधन, कुछ दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर उनके लिए लिखा था इमोशनल पोस्ट
#