Bigg Boss Ott 3 : साई केतन के मसाज वाले स्टेटमेंट पर अब वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका बोलीं- नहीं चाहती थी कि मेरे पति को…
5 months ago | 37 Views
चंद्रिका दीक्षित जो वड़ा पाव गर्ल से फेमस हैं वह बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर होने के बाद अब कई इंटरव्यूज दे रही हैं। वह शो और बाकी कंटेस्टेंट्स को लेकर खुलकर अपनी बात रख रही हैं। चंद्रिका का शो में साई केतन राव के साथ मसाज वाले मामले को लेकर काफी बवाल हुआ था। चंद्रिका को साई की क्लोज फ्रेंड शिवांगी खेड़कर ने भी सुनाया था। अब चंद्रिका ने इस मामले पर अपनी बात रखी है।
क्या बोलीं चंद्रिका
चंद्रिका ने फ्री प्रेस जर्नल से बात करते हुए कहा, 'मुझे नहीं पता बाहर मेरा वो पॉइंट किस तरह से प्रेजेंट किया गया, एडिटिंग तो आप जानते हैं कि बहुत बखूबी होती हैं सारी चीदें, लेकिन हां मैं भी किसी की पत्नी हूं, किसी की मां हूं, किसी की बहू हूं, मेरे घर में भी बड़े-बुजुर्ग रहते हैं तो वहां जब लड़कियां थीं तो मैं क्यों साई से अपनी बैक दबवाती? वो वीडियो मुझे नहीं पता था कि किस तरह से बाहर जाता। चंद्रिका तो वैसे ही किसी की जजमेंट में हमेशा रहती है। मेरे ऊपर पॉइंट उठता है और मेरे पति को किक किया जाता और मैं नहीं चाहती थी कि कोई उसके माइंड के साथ खेले।'
क्या था मामला
बता दें कि चंद्रिका के एक दिन कंधे में दर्द हो रहा था जिस पर साई ने उनसे पूछा था कि अगर वह चाहती हैं तो उन्हें मसाज दे सकते हैं। इस पर चंद्रिका, सना मकबूल से बात करते हुए नजर आती हैं कि साई ने कहा मसाज दे दूं तो मैंने कहा नहीं यहां कई लड़कियां हैं मैं उनसे बोल दूंगी। मेरा मर्द है यार बाहर, खा जाएगा मुझे। मुझसे पहले ही मेरे पति ने शर्त रखी थी कि तू शो में तब जाएगी अगर तू वहां सिर्फ लड़की के साथ ही बेड शेयर करेगी।
शिवांगी ने चंद्रिका को क्या कहा था
वहीं जब ये मामला सोशल मीडिया पर उठा तब वीकेंड का वार पर शिवांगी आईं और उन्होंने अपने दोस्त साई को सपोर्ट करते हुए चंद्रिका पर निशाना साधा था और कहा था कि चंद्रिका का खुद का कोई टॉपिक ही नहीं है। वह अपने हिसाब से स्टेटमेंट्स बनाती हैं।
ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार हुए कोविड से ठीक, अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के रिसेप्शन में पहुंचे
#