Bigg Boss Ott 3 : जीतने के लायक नहीं...रणवीर शौरी के इस स्टेटमेंट पर सना मकबूल का जवाब- हारा हुआ प्लेयर ही...

Bigg Boss Ott 3 : जीतने के लायक नहीं...रणवीर शौरी के इस स्टेटमेंट पर सना मकबूल का जवाब- हारा हुआ प्लेयर ही...

4 months ago | 42 Views

बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर हैं सना मकबूल। सना ने नेजी और रणवीर शौरी को हराकर इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की है। बता दें कि इस शो के शुरुआत से सना और रणवीर के बीच अच्छा बॉन्ड नहीं था। दोनों हमेशा एक-दूसरे के खिलाफ रहे हैं। वहीं सना के जितने पर जब रणवीर से पूछा गया तो उन्होंने एक्ट्रेस को नॉन डिजर्विंग विनर बोला था। उनके हिसाब से सना इस अवॉर्ड को जीतने के लिए अनडिजर्व समझते हैं।

सना से पूछा गया कि ऐसा कहा जाता है कि जो भी शो का विनर होता है उसके कपड़ों में हमेशा पंख लगे होते हैं तो क्या यह सब सही है? आपने भी ऐसा कुछ सुना है तो सना हंसती हैं और कहती हैं कि नहीं...नहीं मैंने नहीं सुना इस बारे में, लेकिन मैं कह सकता हूं कि ये ड्रेस बताती हैं कि वह दीवा हैं और क्वीन को मिल गई है उसकी ट्रॉफी।

रणवीर को सना का करारा जवाब

सना से जब रणवीर शौरी के स्टेटमेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है हर हारा हुआ प्लेयर यही बोलता है कि वो डिजर्विंग नहीं है। उनकी नजर में मैं डिजक्विंग नहीं हूं तो उनके लिए सही है। मेरे पास तो मेरी ट्रॉफी है।'

नेजी-विशाल के साथ जुड़ा नाम

इसके बाद सना से पूछा गया कि शो के दौरान उनका कभी नेजी के साथ नाम जोड़ा गया तो कभी विशाल के तो इस पर सना ने कहा, मेरा नाम नेजी और विशाल के साथ जुड़ा और ये बोला भी उसने जो घर के सबसे एक्सपीरियंस हैं और घर में सबसे ज्यादा उम्र में बड़े हैं। विशाल को कहा कि प्यार तो नहीं हो गया तुझे। लोगों ने बहुत चीजें कही थी, लेकिन मुझे लगता है कि लोग हमेशा कुछ कहते हैं। हां प्यार है, प्यार क्यों ना हो। प्यार का नाम ही दोस्ती है।

स्ट्रॉन्ग महिला को नहीं करते सपोर्ट

अपनी बिग बॉस जर्नी को लेकर सना ने कहा, 'मेरी जर्नी फुल इमोशन्स से भरी थी। बहुत लोगों ने सवाल उठाए, पत्थर मारे, लेकिन मुझे पता है कि स्ट्रॉन्ग महिला को कभी सपोर्ट नहीं किया जाता है। बात उनकी होती है जिनमें कोई बात होती है।'

ये भी पढ़ें: BB OTT 3: तलाक को लेकर कृतिका ने बताई अंदर की बात, कहा- मेरी पायल से बात हो चुकी है...

#     

trending

View More