Bigg Boss Ott 3 : शिवानी कुमारी को खास गिफ्ट देने वाले हैं लवकेश कटारिया, कहा- मैं उसे सोने के…

Bigg Boss Ott 3 : शिवानी कुमारी को खास गिफ्ट देने वाले हैं लवकेश कटारिया, कहा- मैं उसे सोने के…

4 months ago | 40 Views

बिग बॉस ओटीटी 3 में लवकेश कटारिया की विशाल पांडे, शिवानी कुमारी और सना मकबूल के साथ अच्छी दोस्ती थी। इनका अपना एक अलग ग्रुप था जो दर्शकों को भी पसंद आता था। चारों साथ में बहुत मस्ती करते थे। शिवानी तो लवकेश को भाई बोलती थीं। अब फिनाले के बाद लवकेश से पूछा गया कि वह शिवानी को क्या कोई राखी गिफ्ट देने वाले हैं तो इस पर लवकेश ने जो कहा उसे सुनकर तो शिवानी भी खुश हो जाएंगी।

लवकेश देंगे ये बड़ा गिफ्ट

लवकेश कटारिया  ने फिल्मी विंडो से बात करते हुए लवकेश ने कहा, 'शिवानी को मैं दूंगी सोने की अंगूठी या सोना का कड़ा। शिवानी ने तो मुझे बिग बॉस शो में ही राखी बांध दी थी। घर में जैसे रस्सी मिल जाती थी तो उसने वो मेरे हाथ में बांध दी थी। मैंने उसे कहा था बाहर जाकर सोने का कंगन दूंगा तो दे दूंगा उसे सोने के कंगन एक नहीं दो।'

लवकेश से फिर पूछा गया कि शो में आपकी और विशाल की दोस्ती को तोड़ने की काफी कोशिश की गई थी। फिनाले में भी फिर विशाल और आपको लेकर सवाल किए गए कृतिका मलिक को लेकर। इस पर लवकेश ने कहा, 'ट्राय तो किया दोबारा मुद्दा उठाने का। मैंने सोशल मीडिया पर भी देखा कि लोग इसके खिलाफ थे। अगर दोनों घर के अंदर होते तो बोलते जब दोनों बाहर हो गए तो फिर क्यों मुद्दा उठाया। मैं उस वक्त क्लीयर कर रहा था लेकिन अनिल सर टोक रहे थे। अब मैं अनिल सर की रिस्पेक्ट करता हूं तो क्या करता। लेकिन अब मैंने बोल दिया और यहां नहीं बोलता तो व्लॉग में बोलता।'

सना की जीत पर बोले

लवकेश से फिर पूछा गया कि सना मकबूल की जीत पर आप क्या कहेंगे। आपकी दोस्त विनर बनी हैं, ट्रॉफी आपके ग्रुप में ही आई है तो इस पर लवकेश ने कहा, 'सना बहुत बढ़िया। मौज काट रही है।'

ये भी पढ़ें: Anupama 3 August: अनुपमा मांगेगी बरखा से इन सवालों का जवाब, अंकुश बताएगा कहां चली गई आध्या


#     

trending

View More