Bigg Boss Ott 3 : शो के बाद क्या शादी करने वाली हैं सना मकबूल, एक्ट्रेस ने दिया ये बड़ा हिंट

Bigg Boss Ott 3 : शो के बाद क्या शादी करने वाली हैं सना मकबूल, एक्ट्रेस ने दिया ये बड़ा हिंट

5 months ago | 42 Views

बिग बॉस ओटीटी 3 का आज यानी शनिवार को फिनाले है। फिनाले में सना मकबूल, रणवीर शौरी, नेजी, रणवीर शौरी और कृतिका मलिक पहुंचे हैं। कई रिपोर्ट्स आ रही हैं कि शो के टॉप 2 में सना मकबूल और नेजी हैं। अब सना को लेकर एक खबर आ रही है कि इस शो के बाद वह शादी कर सकती हैं। अब यह तो सब जानते हैं कि सना का बॉयफ्रेड है जिसे वह काफी समय से डेट कर रही हैं। लेकिन शादी को लेकर नया हिंट मिला है।

किस बात से मिला हिंट

दरअसल, हाल ही में शो में कॉन्सर्ट था जिसमें शिबानी कश्यप, निकिता गांधी, मीत ब्रदर्स, संजू राठौड़ और नाकाश अजीज ने परफॉर्म किया। सना ने मीत ब्रदर्स की परफॉर्मेंस के दौरान काफी एंजॉय किया और वह काफी खुश भी दिखीं। उन्होंने इसी दौरान हिंट दिया कि वह उन्हें अपनी शादी में बुक करेंगी।

अरमान ने कहा शादी में आऊंगा

वहीं कृतिका कहती हैं कि उन्हें लगा कि वह सना मकबूल की शादी में हैं बिग बॉस में नहीं। वहीं अरमान मलिक जब शो से जा रहे थे तब वह कहते हैं कि वह सना की शादी में जरूर आएंगे। इसके बाद सभी कयास लगाने लगे कि एक्ट्रेस जल्द ही शादी करने वाली हैं।

काफी समय से कर रही हैं डेट

कुछ दिनों पहले ही सना ने शो में बताया कि उनकी लाइफ में कोई खास इंसान है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह डेटिंग बड्डीलोन के फाउंडर श्रीकांत को डेट र रही हैं। सना इसकी ब्रांड एम्बेसडर भी हैं। वैसे श्रीकांत सोशल मीडिया के जरिए सना को सपोर्ट करते रहते हैं।

बता दें कि सना मकबूल को लेकर सोशल मीडिया पर ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि वह विनर बन सकती हैं। हालांकि नेजी के भी जीतने के चांस बताए जा रहे हैं तो देखते हैं कि बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी कौन अपने नाम करेगा।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 Winner: मुनीषा खटवानी ने पढ़े सना मकबूल और नेजी के टैरो कार्ड, बोलीं- जीतने के ज्यादा चांस…

#     

trending

View More