Bigg Boss Ott 3 : रणवीर शौरी और सना मकबूल के बीच हुई लड़ाई, एक्ट्रेस ने कहा- बुड्ढे जैसी आंखें मत दिखाओ, घर जाओ या...
5 months ago | 32 Views
बिग बॉस ओटीटी 3 के लेटेस्ट एपिसोड में सना मकबूल और रणवीर शौरी के बीच लड़ाई देखने को मिली। दरअसल, हेड ऑफ द हाउस टास्क के दौरान सना और रणवीर के बीच किसी बात को लेकर बहस हो जाती है। इतना ही नहीं बहस आगे जाकर इतना बढ़ जाती है कि सना, रणवीर को यह तक बोल देती हैं कि या तो घर जाओ या मेंटल हॉस्पिटल। चलिए आपको बताते हैं डिटेल में कि दोनों के बीत हुआ क्या।
सना-रणवीर की लड़ाई
दरअसल, हेड ऑफ द हाउस बनने के लिए टास्क होता है और इस दौरान विशाल, सना मकबूल के सपोर्ट में खड़े होते हैं। लेकिन रणवीर मना कर देते हैं। वह कहते हैं कि सना एक बार हेड ऑफ द हाउस बन गई हैं और अब उनके अलावा किसी और को यह मौका मिलना चाहिए। सना फिर बीच में बोलती हैं तो रणवीर उन्हें इस मैटर में बोलने से मना कर देते हैं। सना को यह बात सुनकर गुस्सा आ जाता है और वह कहती हैं कि अगर उनको लेकर बात हो रही है तो वह बोलेंगी।
सना ने कहा- मेंटल अस्पताल जाओ
इसके बाद दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो जाती है। दोनों एक-दूसरे पर चिल्लाते हैं। सना फिर रणवीर को कह देती हैं कि बुद्दे जैसी आंखें मुझे मत दिखाओ समझे न, या तो अपने घर जाओ या मेंटल अस्पताल जाओ। रणवीर को सना की बदतमीजी पसंद नहीं आती है।
वैसे बता दें कि रणवीर और सना की लड़ाई का दोनों को फायदा नहीं मिला क्योंकि घर के हेड ऑफ द हाउस बने हैं अरमान मलिक। रणवीर और साई केतन राव ने उन्हें सपोर्ट किया है। अरमान के कैप्टन बनने से सबको पता है कि घर में बहुत कलेश होगा क्योंकि वह बिना हेड ऑफ द हाउस बने इतने पंगे लेते थे काम को लेकर तो अब वह क्या करेंगे यह तो देखना दिलचस्प होगा।
ये भी पढ़ें: anupamaa twist: छह महीने बाद राधाकृष्ण के मंदिर में होगी अनुज और अनुपमा की मुलाकात, लेकिन…यहां देखिए नया प्रोमो
#