Bigg Boss Ott 3 : शादीशुदा और 2 बेटियों के पिता दीपक चौरसिया बोले- अब खेलना चाहता हूं दूसरी इनिंग्स, मेरी बीवी को तो…
5 months ago | 33 Views
बिग बॉस ओटीटी 3 के लेटेस्ट एपिसोड में दीपक चौरसिया, रणवीर शौरी, साई केतन राव और सना सुल्तान को उनके साथ बैठने को बोलते हैं। वह उन्हें शायरी सनाते हैं जिसपर सभी उनकी तारीफ करते हैं। वह यंगस्टर्स के प्यार को लेकर भी शायरी बोलते हैं। इस दौरान फिर दीपक कुछ ऐसा बोल देते हैं कि रणवीर भी सुनकर हैरान हो जाते हैं। दीपक जो पहले से शादीशुदा हैं और उनकी 2 बेटी भी हैं, उनका कहना है कि वह अब दूसरी इनिंग्स खेसना चाहते हैं।
दीपक खेलेंगे दूसरी इनिंग्स
दरअसल, दीपक बोलते हैं कि मैं दूसरी इनिंग्स खेलने वाला हूं अभी। रणवीर फिर जवाब देते हैं कि मैं तो अभी तक पहली इनिंग्स से थका हुआ हूं। इसके बाद दीपक एक मजेदार स्टोरी बताते हैं। वह कहते हैं कि एक बार उन्होंने अपने ऑफिस में गलती से बताया दिया कि वह डेटिंग ऐप टिंडर ज्वाइन करने वाले हैं। उसके बाद लोग आ गए मेरे पास शॉक में।
रणवीर ने किया सवाल
इस पर रणवीर कहते हैं कि लेकिन आपकी शादी तो चल रही है न तो दीपक बोलते हैं कि उससे क्या फर्क पड़ता है। रणवीर फिर मजाक में बोलते हैं कि ठीक है, हम फोन करके बताते हैं फिर। दीपक जवाब देते हैं कि उनकी वाइफ को सब पता है।
तभी सना सुल्तान कहती हैं कि उनके फ्रेड्स जो टिंड में अपने पार्टनर से मिले आज शादीशुदा हैं। रणवीर फिर बोलते हैं टिंडर पता नहीं मैं खुद बम्बल पर हूं।
नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स
फिलहाल शो की बात करें तो लेटेस्ट एपिसोड में अदनान शेख और लवकेश कटारिया के बीच फिजिकल फाइट हुई। अब इस फाइट को लेकर वीकेंड का वार पर क्या होगा देखा जाएगा। वहीं घर से बेघर होने के लिए जो कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड हैं वो हैं अरमान मलिक, अदनान शेखर, सना मकबूल, लवकेश कटारिया, विशाल पांडे और दीपक चौरसिया।
ये भी पढ़ें: जब बहू ऐश्वर्या राय को लेकर जया बच्चन ने कहा था- अच्छा लगता है पीछे खड़ी रहकर सुनती हैं
#