Bigg Boss Ott 3 : शो से बाहर आते ही बदले अरमान मलिक के सुर, पत्नी कृतिका को नहीं; इस कंटेस्टेंट को देखना चाहते हैं विनर
4 months ago | 31 Views
अरमान मलिक बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर हो गए हैं। अरमान के बाहर होने पर लोगों के मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं। कोई उनके एविक्शन से खुश है तो कुछ का मानना है कि चाहे नेगेटिव ही सही, लेकिन अरमान गेम सही खेल रहे थे। खैर इस बीच अब अरमान का एक इंटरव्यू सामने आया है जहां वह बता रहे हैं कि उनके हिसाब से कौन विनर होना चाहिए और इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पायल के तलाक वाले स्टेटमेंट पर क्या अब होने वाला है।
किसे विनर बनते देखना चाहते हैं अरमान
अरमान ने एबीपी को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मैं चाहता हूं कि रणवीर शौरी इस सीजन की ट्रॉफी अपने साथ लेकर जाएं। वह डिजर्व करते हैं। बहुत मेहनती हैं और उनका एक्सपीरियंस भी सबसे ज्यादा है। उन्हें इस सीजन का विनर बनना चाहिए।’
कृतिका दूसरे नंबर पर
अरमान से जब कृतिका को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा देखो बिना किसी फालतू गेम के जिसने सिंपल तरीके से शो में पार्टिसिपेट किया है वो है कृतिका तो रणवीर के बाद मैं चाहता हूं कि कृतिका इस शो की विनर बनें।
पायल को लेकर क्या बोले
अरमान से फिर पूछा गया कि शो के बाहर पायल ने तलाक की बात की थी कि वह आपको और कृतिका को छोड़कर चली जाएंगी तो अरमान ने कहा, देखो शो से बाहर आने के बाद पायल ने मुझे कसके गले लगाया। वह खुश है कि अब मेरा सपोर्ट सिस्टम आ गया। मेरी दीवार आ गई है जो मुझे बचाएगी, अब कोई दिक्कत नहीं है। ह अब सारी टेंशन से फ्री है।
बिग बॉस की बात करें तो फिलहाल शो में रणवीर शौरी, कृतिका मलिक, साई केतन राव, सना मकबूल, नेजी टॉप 5 कंटेस्टेंट्स हैं। अब देखते हैं कि इनमें से कौन इस शो की ट्रॉफी अपने नाम लेकर जाएगा।
ये भी पढ़ें: मोमो का ठेला लगाने से लेकर गाइड बनने तक, इस एक्टर ने बताए अपने करियर के सेकेंडरी प्लान
#