Bigg Boss Ott 3 : अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल ने विशाल पांडे को किया फोन, बोले- उन्होंने कॉल करके कहा मैं अब…
4 months ago | 34 Views
विशाल पांडे पिछले वीकेंड का वार में बाहर हो गए। विशाल के बाहर जाने से फैंस को बड़ा झटका लगा था क्योंकि वे उन्हें फिनाले में देखना चाह रहे थे। सोशल मीडिया पर उनके एविक्शन को अनफेयर भी बताया गया है। खैर अब बाहर आने के बाद विशाल शो और मलिक परिवार को लेकर खुलकर बात कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि जिन पायल ने उन के करैक्टर पर सवाल उठाए थे कृतिका मलिक को लेकर, उन्होंने विशाल के घर पर फोन भी किया है ट्रोलिंग के बाद।
पायल ने कॉल करके क्या कहा
मिड डे से बात करते हुए विशाल ने बताया कि पायल ने उनके घर कॉल करके माफी मांगनी चाही। वह बोले, 'पायल ने कॉल किया और कहा कि वह माफी मांगने के लिए तैयार हैं और माफी खत भी लिख देंगी। जब मैं बाहर आया तब मुझे पता चला कि ये लोग इतना ट्रोल हो रहे हैं।'
विशाल बोले उनका कर्मा है
विशाल ने आगे कहा, 'वह ऐसे वीडियो क्यों अरमान के पेज पर शेयर कर रही हैं क्योंकि वे ट्रोलिंग रोकना चाहते हैं। लेकिन ये कर्मा है बस और कुछ नहीं।'
चंद्रिका को लेकर बोले
वहीं चंद्रिका दीक्षित यानी वड़ा पाव गर्ल के बारे में उनसे पूछा जिन्होंने शो में विशाल पर कई सवाल उठाए थे कृतिका मलिक के साथ विवाद के बाद तो इस पर विशाल ने कहा, 'मैंने उनसे कहा है कि उनके लिए दोस्त काफी छोटा शब्द है। वह रिश्ते बनाती हैं और फिर खत्म कर देती हैं खुद ही। मुझे लगा था वह अलग होंगी जैसा कि मैंने उन्हें बाहर देखा था, लेकिन मैं गलत था।'
भाग्यशाली कमेंट पर सफाई
इससे पहले अपने भाग्यशाली कमेंट को लेकर विशाल ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा था, 'आप किसी को भी भाग्यशाली कह सकते हो। मैंने सना मकबूल को भी ये क्लीयर किया। मैंने कभी कृतिका को चेक आउट नहीं किया। मुझे लगता है कि अरमान इसलिए भाग्यशाली हैं क्योंकि उनका ध्यान रखने वाली 2 भाभी हैं। लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि वो लोग मेरा करैक्टर खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। मेरी इमेज पर इसका बहुत असर पड़ा है।'
ये भी पढ़ें: आलिया भट्ट का कैसा है सास नीतू कपूर के साथ रिश्ता? रणबीर कपूर बोले- वह मेरी मां के साथ...
#