Bigg Boss Ott 3 : अरमान मलिक ने की हद पार, विशाल पांडे पर उठाया हाथ, सेक्शुएलिटी पर किया भद्दा कमेंट, बोले- इसमें तो…
5 months ago | 49 Views
बिग बॉस ओटीटी 3 के लेटेस्ट एपिसोड में काफी लड़ाई-झगड़े देखने को मिले। अरमान मलिक और विशाल पांडे के बीच फिर लड़ाई हुई और बात हाथापाई तक पहुंच गई। वहीं अरमान ने विशाल को लेकर गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है। अरमान को अब सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है।
क्या है मामला
दरअसल,लेटेस्ट एपिसोड में टास्क होता है और इस दौरान शिवानी कुमारी संचालक होती हैं। शिवानी जब कृतिका को आउट करती हैं तो दोनों के बीच बहस हो जाती है। इसके बाद अरमान भी शिवानी पर चिल्लाने लगते हैं तभी विशाल, शिवानी के सपोर्ट में आते हैं तो अरमान उन्हें बीच में आने से मना करते हैं और दोनों के बीच जुबानी जंग हो जाती है एक बार फिर।
क्या बोले अरमान
अरमान ने विशाल को कहा घर में सारे चमचे खराब हो, लेकिन एक चमचा है जो हमेशा चमकता है और वह है विशाल। इसमें तो मर्द का एम भी नहीं है। इतना ही नहीं उन्होंने विशाल के लिए हलवा, ना मर्द जैसे शब्दों का भी उपयोग किया जो वाकई गलत है। इसके बाद जब मामला बढ़ जाता है तो दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने आ जाते हैं। इतना ही नहीं अरमान, विशाल को धक्का मार देते हैं। मामला को बढ़ता देख रणवीर शौरी तुरंत बीच में आ जाते हैं और दोनों को रोकते हैं।
सोशल मीडिया पर अरमान ट्रोल
अब सोशल मीडिया पर अरमान को काफी ट्रोल किया जा रहा है। सभी अरमान के शब्दों के लिए उन्हें गलत कह रहे हैं। वहीं कुछ कमेंट कर रहे हैं कि अरमान एक बार फिर फिजकल हुए हैं और उन्होंने दूसरी बार घर का नियम तोड़ा है। अब तो बिग बॉस या अनिल कपूर को एक्शन लेना चाहिए।
ये भी पढ़ें: किसी का भाई किसी की जान में काम करते वक्त सलमान खान के सामने शर्मिंदा हुए थे राघव जुयाल, बताई वजह
#