Bigg Boss Ott 3 : रेप केस पर अरमान मलिक ने तोड़ी चुप्पी, कहा- लोगों को जल्द पता चल जाएगा कि...

Bigg Boss Ott 3 : रेप केस पर अरमान मलिक ने तोड़ी चुप्पी, कहा- लोगों को जल्द पता चल जाएगा कि...

4 months ago | 33 Views

अरमान मलिक बिग बॉस ओटीटी से बाहर हो गए हैं। अरमान जब शो में गए थे तब एक मुद्दा उठा था कि उन पर रेप केस दर्ज है। उस केस की कॉपी भी वायरल हुई थी सोशल मीडिया पर। कई सेलेब्स और लोगों ने इस बात पर अरमान का काफी विरोध किया था। सभी को इस मामले पर अरमान के रिएक्शन का इंतजार था। अब जब अरमान बाहर आ गए तो उनसे इस बारे में पूछा गया। जानें अरमान ने क्या कहा।

रेप केस पर क्या बोले

अरमान मलिक ने एबीपी से बात करते हुए कहा, 'मुझे न्यायपालिका पर भरोसा है। यह मामला अभी कोर्ट में है। इस पर मैं अभी कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। कोर्ट का फैसला आते ही लोगों को पता चल जाएगा क्या होगा, क्या हुआ है और क्या चल रहा है।'

अरमान से शो के बाद उनके प्लान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मेरा व्लॉग मैं कंटीन्यू करता रहूंगा और कहीं न कहीं मैं रोज आपको दिखता रहूंगा।'

फिनाले के लिए पहुंचा पूरा परिवार

इसके बाद अरमान से पूछा गया कि फिनाले के लिए कौन-कौन आया है आपके परिवार से तो उन्होंने कहा, 'पूरी फैमिली मुंबई पहुंच गई है।'

कई बार बिग बॉस को लेकर सवाल खड़ा होता है कि क्या यह शो स्क्रिप्टिड है तो इस पर अरमान ने कहा, 'मुझे लगता था बिग बॉस स्क्रिप्टिड है और वहां जाकर मेरी आंखें खुल गई हैं। अगर कोई कहता है न स्क्रिप्टिड तो मैं उस इंसान से मिलना चाहूंगा।'

बिग बॉस के बारे में बता दें कि फिलहाल अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक शो में हैं और वह रणवीर शौरी, साई केतन राव, सना मकबूल और नेजी के साथ टॉप 5 में हैं। अब देखते हैं कि इनमें से कौन इस सीजन की ट्रॉफी जीतेगा।

ये भी पढ़ें: जब सलमान खान से नाराज थे संजय दत्त, समंदर में फेंक दी थी 1.5 करोड़ रुपये की फीस

#     

trending

View More