Bigg Boss Ott 3 : मुनव्वर फारूकी से खफा अरमान मलिक, कहा- उसकी एक्स गर्लफ्रेंड ने उसे एक्सपोज किया था और मुझे…

Bigg Boss Ott 3 : मुनव्वर फारूकी से खफा अरमान मलिक, कहा- उसकी एक्स गर्लफ्रेंड ने उसे एक्सपोज किया था और मुझे…

4 months ago | 40 Views

बिग बॉस ओटीटी 3 के कुछ दिनों पहले के एक एपिसोड में मुनव्वर फारूकी आए थे। मुनव्वर ने इस दौरान कंटेस्टेंट्स को रोस्ट किया था। इसके अलावा उनसे कई सवाल भी पहुंचे। मुनव्वर ने अरमान मलिक और उनकी पत्नी कृतिका से भी पर्सनल लाइफ को लेकर सवाल पूछे। मुनव्वर की रोस्टिंग पर अरमान ने शो में तो कुछ नहीं कहा, लेकिन इसके बाद अरमान ने मुनव्वर पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।

मुनव्वर को लेकर क्या बोले

अरमान ने मुनव्वर के पास्ट कनेक्शन को लेकर कमेंट किया। उन्होंने कहा, ‘मुनव्वर मेरी लाइफ के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन उनका क्या? उनके सीजन में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड शो में आई थीं और उन्हें एक्सपोज किया था। उन्होंने मुनव्वर का असली चेहरा दिखाया था और अब वह मेरे बारे में कह रहे हैं। उन्होंने इतने खुलासे किए जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी।’

अरमान के इस स्टेटमेंट के बाद लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं। कोई मुनव्वर का सपोर्ट कर रहे हैं कि वह बस रोस्ट करते हैं और इस बात को मजाक में लेना चाहिए। वहीं कुछ अरमान की बात को सपोर्ट कर रहे हैं।

किसे विनर बनते देखना चाहते अरमान

वैसे बता दें कि शो से निकलने के बाद अरमान ने बताया है कि वह किसे विनर बनते देखना चाहते हैं और शॉकिंग बात यह है कि अरमान ने पत्नी कृतिका का नाम नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि वह रणवीर शौरी को विनर बनते देखना चाहते हैं। वह बोले कि रणवीर भाई ने बहुत मेहनत की है। वह डिजर्व करते हैं और उनका एक्सपीरियंस भी बहुत ज्यादा है इसलिए वह विनर बनें। हालांकि जब उनके कृतिका को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि घर में किसी ने बिना किसी नेगेटिविटी के गेम खेला है वो है कृतिका तो रणवीर के बाद मैं कृतिका को विनर बनते देखना चाहता हूं।

ये भी पढ़ें:Bigg Boss OTT 3: नेजी के लिए फैन मीटअप में ट्रोल हुए अदनान, लोग बोले- एल्विश का बेटा

#     

trending

View More