Bigg Boss Ott 3 : विशाल पांडे के कृतिका को लेकर कमेंट पर भड़के अरमान मलिक, कहा- इसकी नजर तो पहले से ही खराब है
4 months ago | 42 Views
बिग बॉस ओटीटी 3 के लेटेस्ट एपिसोड में लवकेश कटारिया ने विशाल पांडे को लेकर शॉकिंग स्टेटमेंट दिया कि बाहर भी विशाल ने ये बात बोली कि अरमान मलिक भाग्यशाली है। यही वजह है कि मैंने भी वीकेंड का वार पर आपको जज किया और उस वक्त आपको सपोर्ट नहीं किया। लवकेश के इस खुलासे के बाद से अरमान मलिक और बाकी घरवाले भी हैरान हैं। अब अरमान एक बार फिर विशाल से काफी गुस्सा हैं।
अरमान फिर हुए गुस्सा
अरमान बाद में साई केतन राव से बात करते हैं और कहते हैं, इसकी शुरू से नजर खराब है। इसके बाद साई कहते हैं कि दोनों ही एक जैसे हैं यानी लवकेश और विशाल। फिर अरमान कहते हैं कि मैं बता रहा हूं कि ऐसे मैटर में लवकेश जो है वो नीट एंड क्लीन हैं। वह कभी ऐसी बात नहीं करता। वह 24 घंटे सोशल मीडिया पर रहता है। उसकी गर्लफ्रेंड है, घर पर दो बहने हैं। कैसे कर लेगा। हमें भी पता है जिस थाली में हम खाते हैं उसमें हम देखते भी नहीं हैं।
बता दें कि इससे पहले जब पायल ने वीकेंड का वार में विशाल पांडे पर कृतिका को लेकर गंदा कमेंट करने का आरोप लगाया था। इसके बाद अरमान ने विशाल पांडे को थप्पड़ तक मार डाला था। हालांकि जब विशाल ने अपनी बात रखी तो कुछ टाइम बाद अरमान ने उन्हें माफ कर दिया था और उन्हें थप्पड़ मारने के लिए माफी भी मांगी थी। लेकिन अब अरमान फिर विशाल से गुस्सा हैं।
शिवानी हुईं बाहर
इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए लवकेश, विशाल और शिवानी कुमारी नॉमिनेट हुए थे। रिपोर्ट्स की मानें तो शिवानी शो से बाहर हो जाएंगी। विशाल, शिवानी और लवकेश अच्छे दोस्त हैं और शिवानी के बाहर होने से अब इनकी दोस्ती का एक मेंबर कम हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: अर्जुन कपूर से ब्रेकअप की अटकलों के बीच मलाइका अरोड़ा का अजीब पोस्ट, लिखा- याद रखो जब आप...
#