बिग्ग बॉस ओटीटी फेम फलक नाज़ ने अपनी हेल्थ को लेकर दिया एक बड़ा अपडेट

बिग्ग बॉस ओटीटी फेम फलक नाज़ ने अपनी हेल्थ को लेकर दिया एक बड़ा अपडेट

1 month ago | 5 Views

रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' फेम अभिनेत्री फलक नाज अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी सर्जरी हुई है। अभिनेत्री ने आज सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को यह जानकारी दी है। उन्होंने अस्पताल से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। फलक को यूं अस्पताल के बिस्तर पर देख फैंस चिंता में हैं। फलक ने बताया कि वे पिछले पांच दिनों से अस्पताल में हैं। इसके साथ उन्होंने महिलाओं को जरूरी सलाह भी दी है। 

फलक नाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपनी दो फोटो शेयर की हैं, जिनमें वे अस्पताल के बिस्तर पर लेटी हैं। इसके साथ लिखा है, 'हेल्थ अपडेट!!, पिछले पांच दिन मेरे लिए बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव भरे रहे।' पिछले पांच दिन मेरे लिए काफी उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं। सर्जरी के बाद अस्पताल के बिस्तर पर लेटे-लेटे मैंने वाकई जिंदगी और जिंदा होने के एहसास की सराहना करना सीखा है। मैं सभी महिलाओं को सलाह देना चाहूंगी'। 

फलक ने महिलाओं को संबोधित करते हुए लिखा है, 'हम अक्सर अपने शरीर में होने वाले किसी भी दर्द को सह लेते हैं, क्योंकि हम ऐसे ही बने हैं। हालांकि, मुझे लगता है कि शरीर की तरफ से दिए जाने वाले संकेतों को लेकर आपसे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी साझा करती है, जो आपके लिए मददगार हो सकती है। हाल ही में मेरी अपेंडिसाइटिस की सर्जरी हुई थी और सर्जरी के बाद मुझे पता चला कि मेरी स्थिति मामूली नहीं थी। वास्तव में, यह लंबे समय से टाली जा रही थी। मैंने हमेशा दर्द को नजरअंदाज किया या इसे मासिक धर्म से संबंधी परेशानी समझा। मैंस्ट्रुअल क्रैंप समझकर या कभी असहजता समझकर टालती रही'।

Bigg Boss OTT 2 fame Falaq Naazz opens up about her appendicitis surgery,  says, "Lying here in this hospital bed and..."

फलक ने आगे लिखा है, 'मेरी आप सभी से गुजारिश है कि किसी भी तरह का दर्द बर्दाश्त न करें। कम से कम, अपने अल्ट्रासाउंड समय पर करवा लें, ताकि आप मेरी जैसी हालत में न फंसें। इस अनुभव ने मुझे एक सबक सिखाया है और मैंने खुद से वादा किया है कि अब से मैं अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दूंगी। जिंदगी वास्तव में बहुत छोटी है, इसके प्रति आभारी रहें। कई लोग इसके लिए संघर्ष कर रहे हैं। उनके लिए मेरे मन में असीम सम्मान है। 

फलक लिखती हैं, 'और आखिर में मैं आप सभी के प्रति आभार जताना चाहती हूं, जो लगातार मेरे लिए प्रार्थना कर रहे हैं और मुझसे संपर्क कर रहे हैं। कुछ दोस्तों ने जीवन पर अपने सुंदर विचारों से मेरा खूब सपोर्ट किया, जबकि कुछ ने मेरी इस मुश्किल स्थिति में मुझे हंसाने में मदद की है। मैं आप सभी की बहुत आभारी हूं। और मेरी मां और मेरा भाई, दोनों मेरे साथ डटे रहे हैं। दोनों को खूब प्यार'! फलक नाज के इस पोस्ट पर फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं।


Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# बिग्गबॉस     # फलकनाज़     # ओटीटी    

trending

View More