बिग बॉस ओटीटी 3 फेम अदनान शेख बनने जा रहे हैं दूल्हा, दो साल से इस लड़की को चोरी छुपे कर रहे थे डेट, इस दिन होगा निकाह
3 months ago | 43 Views
यूट्यूबर अदनान शेख ने बिग बॉस ओटीटी 3 में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी। अदनान इस शो में अपने खास दोस्त विशाल पांडे को सपोर्ट करने और लवकेश कटारिया की हकीकत उनके सामने लाने के लिए गए थे। लेकिन खुद अदनान का सफर शो में महज कुछ ही दिनों का था। शो से उन्हें आफी जल्दी ही बाहर कर दिया गया। ऐसे में अब अदनान एक बार फिर से सुर्खियों में आए हैं। अदनान को उनकी सपनों की राजकुमारी मिल गई है और वो जल्द ही निकाह करने जा रहे हैं।
दूल्हा बनने वाले हैं अदनान
अदनान शेख ने टिक टॉक के जरिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एंट्री की थी। धीरे-धीरे उन्होंने अपनी खास जगह बनाई। ऐसे में अब अदनान के फैंस के लिए गुड न्यूज है। बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अदनान ने बताया कि वो अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आयशा शेख से शादी करने जा रहे हैं। अदनान और आयशा 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। 20 सितंबर से शादी के कार्यक्रम शुरू होंगे। वहीं, 25 सितंबर को उनका वलीमा होगा।
दो साल से एक-दूसरे को कर रहे हैं डेट
अदनान और उनकी गर्लफ्रेंड आयशा शेख पिछले कुछ समय से डेटिंग कर रहे हैं, लेकिन अपने रिश्ते को लेकर भनक उन्होंने किसी से नहीं होने दी। अदनान ने कहा, 'हम दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। बाकी की डिटेल्स मैं फिलहाल प्राइवेट रखना चाहता हूं। मैं बहुत एक्साइटेड हूं, क्योंकि दूल्हा होने के साथ ही मुझे कैटरिंग से लेकर ड्रेस, हॉल हर एक चीज का बहुत ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है। मेरी लाइफ का एक नया चैप्टर शुरू होने जा रहा है। मैं पहले से ही एक जिम्मेदार व्यक्ति था, और अब मैं एक जिम्मेदार पति भी बनूंगा। मैं 30 साल का हूं और शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। लोगों को लगता है कि मैं जल्दी शादी कर रहा हूं, लेकिन मेरा मानना है कि शादी के लिए ये उम्र बिल्कुल सही है।'
ये भी पढ़ें: अनुपमा से सुधांशु पांडे के बाहर होने पर ‘बेटी’ चांदनी बोलीं- सेट पर कोई इस बारे में बात नहीं कर रहा क्योंकि...
#