बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट ने कहा- मैं बिग बॉस 18 में जा रही हूं, लोग बोले- ये गई तो हम शो नहीं देखेंगे

बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट ने कहा- मैं बिग बॉस 18 में जा रही हूं, लोग बोले- ये गई तो हम शो नहीं देखेंगे

4 months ago | 32 Views

बिग बॉस ओटीटी 3’ के खत्म होने के बाद अब ‘बिग बॉस 18’ की चर्चा शुरू हो गई है। यूं तो ‘बिग बॉस 18’ के लिए कई सारे सेलेब्स के नाम सामने आ रहा हैं, लेकिन अभी तक किसी का भी नाम कन्फर्म नहीं हुआ है। इसी बीच ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के एक कंटेस्टेंट ने दावा किया है कि उनके पास ‘बिग बॉस 18’ का ऑफर आया है और वो उसमें हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

कौन है ये कंटेस्टेंट?

ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि कृतिका मलिक हैं। कृतिका मलिक ने अपनी सौतन को बताया कि वह अब ‘बिग बॉस 18’ में जाएंगी। जब उनके ‘बिग बॉस 18’ में जाने की बात सामने आई तब कुछ लोग कहने लगे कि वह नाटक कर रही हैं। वहीं कुछ उन्हें ट्रोल करने लगे।

क्या बोल रही है पब्लिक?

एक यूजर ने लिखा, ‘अगर ये गई तो हम शो नहीं देखेंगे।’ दूसरे ने लिखा, ‘बॉयकाट करेंगे बिग बॉस 18 काे।’ तीसरे ने लिखा, ‘न इसने बिग बॉस ओटीटी 3 में कुछ किया और न बिग बॉस 18 में कुछ करेगी, फिर क्यों मिला इसे ये ऑफर।’ यहां देखिए वीडियो।

‘बिग बॉस 18’ के लिए इन कंटेस्टेंट के नाम की हो रही है चर्चा

‘बिग बॉस 18’ के लिए शोएब इब्राहिम, विशाल पांडे, लवकेश कटारिया, दिग्विजय राठी और अर्जुन बिजलानी का नाम सामने आ रहा है। किंतु अभी तक न ही मेकर्स की तरफ से और न ही इन सेलेब्स की तरफ से इस बात की पुष्टि हो पाई है।

ये भी पढ़ें: मुनव्वर फारूकी ने नेशनल टीवी पर उड़ाया था नेजी का मजाक, रैपर ने कहा- इसमें उनका नुकसान है क्योंकि...

# Biggbossott3     # Kritika    

trending

View More