Bigg Boss OTT 3 Winner: मुनीषा खटवानी ने पढ़े सना मकबूल और नेजी के टैरो कार्ड, बोलीं- जीतने के ज्यादा चांस…

Bigg Boss OTT 3 Winner: मुनीषा खटवानी ने पढ़े सना मकबूल और नेजी के टैरो कार्ड, बोलीं- जीतने के ज्यादा चांस…

4 months ago | 34 Views

बिग बॉस ओटीटी 3’ का ग्रैंड फिनाले अब कुछ ही देर में शुरू होने वाला है। सबकी दिलों की धड़कने तेज हो गई हैं। सब ये जानने के लिए बेताब हो रहे हैं कि टॉप 5- सना मकबूल, नेजी, रणवीर शौरी, कृतिका मलिक और साई केतन राव में से विनर कौन बनेगा। इसी बीच, ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की एक्स कंटेस्टेंट और टैरो कार्ड रीडर मुनीषा खटवानी ने विनर का नाम रिवील कर दिया है।

कौन होगा ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ का विनर?

मुनीषा बोलीं, “सना मकबूल को सन का कार्ड मिला है और नेजी को वर्ल्ड का कार्ड मिला है। ये दोनों कार्ड सक्सेस की ओर ईशारा करते हैं इसलिए दोनों के जीतने के चांस इस समय काफी अच्छे हैं, लेकिन सना के जीतने की संभावना थोड़ी ज्यादा है! उनके सितारे इस वक्त बहुत शक्तिशाली हैं। नेजी के भी जीतने के चांस हैं, लेकिन सना के ग्रह, जैसे शुक्र, इस समय विशेष रूप से मजबूत है, इसलिए वह ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की ट्रॉफी अपने नाम कर सकती हैं!”

क्या बोल रही है जनता?

अभी टॉप 5 में सना मकबूल, नेजी, रणवीर शौरी, कृतिका मलिक और साई केतन राव हैं। बिग बॉस की खबरें देने वाले पेज ‘द खबरी’ के मुताबिक, रणवीर, कृतिका और साई बिग बॉस के घर से बेघर हो गए हैं। वहीं टॉप 2 में सना और नेजी बचे हैं। ऐसे में ज्यादातर लोगों का मानना है कि सना ही बिग बॉस ओटीटी 3 की विजेता बनेंगी। अब ऐसा होता है या नहीं ये तो आज रात 9 बजे के बाद ही पता चलेगा।

ये भी पढ़ें: क्या होता है जब ट्विंकल खन्ना करती हैं अक्षय कुमार का फोन चेक, एक्टर बोले- मेरे परिवार में तो...

#     

trending

View More