Bigg Boss OTT 3: विशाल पांडे का होगा अगला एविक्शन? बिग बॉस पर लगा स्क्रिप्टेड होने का आरोप

Bigg Boss OTT 3: विशाल पांडे का होगा अगला एविक्शन? बिग बॉस पर लगा स्क्रिप्टेड होने का आरोप

5 months ago | 37 Views

Bigg Boss OTT 3 Vishal Pandey Evicted: जियो सिनेमा के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से बिग बॉस ओटीटी 3 के बारे में बुधवार को ऐसी पोस्ट की गई जिसको लेकर सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया है। दरअसल मेकर्स ने विशाल पांडे, शिवानी कुमारी और लव कटारिया को सपोर्ट करने और वोटिंग करके उन्हें बचाने के बारे में पोस्ट की थी, लेकिन इसमें विशाल पांडे की जो फोटो पोस्ट की गई उसके नीचे बड़े शब्दों में साफ-साफ लिखा था- EVICTED. यह पोस्ट आते ही लोगों में कनफ्यूजन फैल गया।

इस हफ्ते एविक्ट हो जाएंगे विशाल पांडे?

फैंस समझ नहीं पाए कि क्या वाकई बिग बॉस ओटीटी 3 से विशाल पांडे एविक्ट हो गए हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने पोस्ट पर कमेंट किया- विशाल कब और कैसे एविक्ट हो गया? वहीं एक फैन ने लिखा- तुम लोगों ने यह क्या पोस्ट कर दिया है? एक फैन ने कमेंट किया- साफ दिख रहा है कि कटारिया विनर है। किसी ने लिखा कि क्या सच में विशाल एविक्ट हो गया है, तो किसी ने लिखा- अगर विशाल एविक्ट हो गया है तो मुझे नहीं देखना है यह शो। जहां कई लोगों में पोस्ट पर कनफ्यूजन दिखा तो वहीं कई फैंस ने मेकर्स पर शो का एविक्शन पहले से प्लान करने और इसके स्क्रिप्टेड होने का आरोप लगा दिया।

सोशल मीडिया पर हो रही जमकर थू-थू

बिग बॉस से जुड़ी खबरें पोस्ट करने वाले सोशल मीडिया हैंडल बिग बॉस तक ने इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा- भाई एडिटर ने स्क्रिप्ट लीक कर दी। दूसरी पोस्ट में लिखा- जियो सिनेमा से शो की स्क्रिप्ट लीक हो गई है। बता दें कि रियलिटी शो बिग बॉस पर पहले कई बार यह आरोप लग चुका है कि यह शो स्क्रिप्टेड है, और अब इस पोस्ट के वायरल होने के बाद फिर एक बार इसके स्क्रिप्टेड होने का आरोप लग रहा है। अब अगर अपकमिंग एपिसोड में वाकई विशाल पांडे एविक्ट होते हैं तो यह फैंस के लिए काफी शॉकिंग होगा।

क्या मेकर्स से रिवील हो गए टॉप 3 के नाम?

साथ ही साथ जिस तरह सिर्फ तीन खिलाड़ियों का नाम वोटिंग के लिए देकर मेकर्स ने पोस्ट की है, उससे यह भी माना जा रहा है कि यही तीन खिलाड़ी बिग बॉस के टॉप 5 तक का सफर तय करेंगे। बहुत से लोगों ने X पर लिखा है कि मेकर्स ने कितना वाहियात एडिटर रखा है कि शो की जानकारी लीक कर दी। बता दें पिछले कुछ दिनों में बैक टू बैक एविक्शन हुए हैं और अब जब घर के अंदर गिनती के लोग बचे हैं तो ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि टॉप 5 तक का सफर कौन तय करता है औऱ इस बार की ट्रॉफी कौन घर ले जाता है।

ये भी पढ़ें: नताशा की पोस्ट पर हार्दिक पांड्या ने किए कमेंट, सोशल मीडिया पर ऐसा है पब्लिक रिएक्शन

#     

trending

View More