Bigg Boss OTT 3 Twist: बिग बॉस ओटीटी-3 के आखिरी ‘वीकेंड का वार’ पर होंगे 4 बड़े धमाके, बदल जाएगा सबका खेल

Bigg Boss OTT 3 Twist: बिग बॉस ओटीटी-3 के आखिरी ‘वीकेंड का वार’ पर होंगे 4 बड़े धमाके, बदल जाएगा सबका खेल

4 months ago | 35 Views

बिग बॉस ओटीटी-3’ के आखिरी ‘वीकेंड का वार’ में बहुत बड़े धमाके होने वाले हैं। जी हां, अनिल कपूर इस ‘वीकेंड का वार’ में कुछ ऐसा करने वाले हैं जिसकी वजह से सबका खेल बदल जाएगा। अब आप सोच रहे होंगे कि ‘वीकेंड का वार’ में ऐसा क्या होने वाला है? दरअसल, शुक्रवार और शनिवार के दिन टेलीकास्ट होने वाले ‘वीकेंड का वार’ में 4 बड़ी चीजें होंगी।

फैमिली वीक

बिग बॉस की खबरें देने वाले पेज ‘बिग बॉस तक’ ने बताया है कि इस बार ‘वीकेंड का वार’ में घरवालों के करीबी आएंगे। इसके साथ ही, अरमान मलिक की पहली पत्नी और कृतिका मलिक की सौतन पायल मलिक ने भी अपने व्लॉग में ये बात कन्फर्म की है कि वह अपने बच्चों के साथ ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ में जाने वाली हैं।

एलिमिनेशन में ट्विस्ट

लवकेश कटारिया, शिवानी कुमारी और विशाल पांडे इस हफ्ते नॉमिनेटेड हैं। बिग बॉस ने घरवालों से पूछा कि वह इनमें से किसे घर से बेघर करना चाहते हैं। सोशल मीडिया पेज ‘बिग बॉस तक’ के मुताबिक, घरवालों ने सबसे ज्यादा वोट शिवानी को दिए हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि इस बार शिवानी एविक्ट हो सकती हैं। हालांकि, इसकी घोषणा अभी तक हुई नहीं है। ये घोषणा अनिल कपूर ‘वीकेंड का वार’ में करेंगे।

डबल एलिमिनेशन

घरवालों से पूछने के बाद, बिग बॉस ने वोटिंग लाइन्स भी ओपन कर दी थीं। ऐसे में लोगों का मानना है कि इस बार डबल एविक्शन होगा। पहला एविक्शन घरवालों के वोट्स के आधार पर हो सकता है और दूसरा एविक्शन जनता के वोट्स के आधार पर हो सकता है।

मीडिया करेगी तीखे सवाल-जवाब

रविवार के दिन टेलीकास्ट होने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मीडिया घर के सदस्यों से तीखे सवाल-जवाब करेगी और उन्हें सबके सामने एक्सपोज करेगी। यह साफ है कि फैमिली और मीडिया के आने के बाद घर के सदस्यों की आंखें खुल जाएंगी और उनका गेम आखिरी हफ्ते में बदल जाएगा।

ये भी पढ़ें: bigg boss ott 3: सना या विशाल, किसके लिए ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की ट्रॉफी छोड़ेंगे लवकेश? रणवीर से बोले…

#     

trending

View More