Bigg Boss OTT 3: आ गई इस हफ्ते की नॉमिनेशन लिस्ट, जानिए किस-किस पर मंडरा रहा एविक्शन का खतरा
5 months ago | 37 Views
अनिल कपूर होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की इस हफ्ते की नॉमिनेशन लिस्ट जारी कर दी गई है। रविवार का वीकेंड का वार काफी एंटरटेनिंग रहा। जहां कुछ खिलाड़ियों को जरूरत के मुताबिक खुराक दी गई वहीं विशाल पांडे को वो मोटिवेशन मिल गया जिसकी उन्हें बहुत जरूरत थी। अरमान मलिक के झगड़े के बाद से ही विशाल पांडे काफी मायूस नजर आ रहे थे और घर के बाहर इस बात को लेकर काफी हंगामा किया गया कि पायल मलिक के आरोप गलत थे और अरमान मलिक को एविक्ट किया जाना चाहिए।
इस हफ्ते इनके सिरों पर लटक रही है तलवार
बिग बॉस ने अरमान मलिक को एविक्ट तो नहीं किया लेकिन जरूरत के मुताबिक लव कटारिया, अरमान मलिक और विशाल पांडे को दंड जरूर दिया। बात करें इस हफ्ते के नॉमिनेशन्स की तो इस हफ्ते शिवानी कुमारी और रणवीर शौरी का नाम लिस्ट में नहीं है, लेकिन सीजन के कुछ सबसे पॉपुलर और चर्चित कंटेस्टेंट्स के सिर पर तलवार जरूर लटक रही है। इस हफ्ते जिन खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया गया है उनमें कृतिका मलिक, साई केतन राव, सना मकबूल, लव कटारिया और नेजी और सना सुल्तान का नाम शामिल है।
बिग बॉस ओटीटी 3 से कुल 7 खिलाड़ी नॉमिनेट
इन खिलाड़ियों के अलावा अरमान मलिक को क्योंकि थप्पड़ कांड के बाद पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट किया गया है तो वो भी एविक्शन के खतरे से जूझ रहे हैं। इस हफ्ते बिग बॉस ओटीटी 3 की लिस्ट से कुल 7 खिलाड़ी नॉमिनेट हुए हैं। अब देखना होगा कि इनमें से किसका सफर इस हफ्ते शो से खत्म हो जाएगा। बिग बॉस ओटीटी में इसी वीकेंड का वार में पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई है जिसकी वजह से लव कटारिया को काफी मुश्किल पेश आ सकती है।
बिग बॉस ओटीटी 3 में हुई पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री
यूट्यूबर अदनान शेख बिग बॉस ओटीटी 3 में पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर आए हैं। अदनान की बिग बॉस हाउस में एंट्री के बारे में हमने आपको पहले भी बताया था। अदनान भी अरमान मलिक और उनकी पत्नियों की तरह व्लॉग बनाते हैं लेकिन उनके व्लॉग थोड़े अलग होते हैं। क्योंकि उनके व्लॉग में फिटनेस को लेकर भी काफी बातचीत होती है। क्योंकि अदनान की एल्विश और लव कटारिया से राइवलरी है, तो ऐसे में वो घर के भीतर लव कटारिया के कट्टर दुश्मन बनकर मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: anant-radhika की बारात में रणवीर सिंह और वीर ने किया नागिन डांस, लोग बोले- पैसों के लिए...
#