Bigg Boss OTT 3: बढ़ी इस खिलाड़ी के जीतने की संभावना! पॉपुलैरिटी रैंकिंग में फिर बड़ा उलटफेर

Bigg Boss OTT 3: बढ़ी इस खिलाड़ी के जीतने की संभावना! पॉपुलैरिटी रैंकिंग में फिर बड़ा उलटफेर

5 months ago | 40 Views

अनिल कपूर होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 का सफर फिनाले के काफी करीब पहुंच चुका है। अब घर के अंदर गिनती के ही खिलाड़ी बचे हैं जिनमें से कोई एक ही बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी अपने साथ लेकर जाएगा। बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द खबरी और बिग बॉस तक ने पब्लिक वोटिंग के आधार पर एक लिस्ट जारी की है, और बताया है कि इस हफ्ते पब्लिक का सपोर्ट किस खिलाड़ी के साथ सबसे ज्यादा रहा है, और नतीजे वाकई चौंकाने वाले हैं।

क्या लव कटारिया होंगे इस सीजन के विनर?

पिछले हफ्ते की तुलना में इस हफ्ते लिस्ट में बड़ा फेरबदल हुआ है और लव कटारिया का नाम सबसे ऊपर दिखाई पड़ रहा है। बता दें कि पिछले दिनों जब एक ज्योतिष घर के अंदर गए थे तो उन्होंने भी लव कटारिया को कोट सिला लेने की बात कहकर हिंट दिया था कि वो जीत सकते हैं। अदनाना शेख की जब घर में एंट्री हुई तो माना जा रहा था कि इससे लव कटारिया की दावेदारी खतरे में पड़ सकती है, लेकिन अदनान घर के अंदर फुसकी बॉम्ब साबित हुए और उनके जाते ही लव के नाम पर शोर मचा है।

लिस्ट के टॉप 5 में इन खिलाड़ियों के नाम

ताजा अपडेट के मुताबिक लव कटारिया पॉपुलैरिटी लिस्ट में टॉप पर हैं और उनके ठीक नीचे सना मकबूल का नाम है। घर के भीतर अपनी अलग ही छवि लेकर चल रहे नैजी तीसरे नंबर पर रहे हैं और चौथे नंबर पर आया है लगातार विवादों में रहे कंटेस्टेंट विशाल पांडे का नाम। इसके अलावा जिस कंटेस्टेंट ने पिछले कुछ वक्त में काफी पॉपुलैरिटी हासिल की ही उसका नाम पांचवें नंबर पर है। जी हां, हम बात कर रहे हैं धाकड़ अंदाज में नजर आए कंटेस्टेंट साई केतन राव की। इसके अलावा नंबर 6,7,8 पर क्रमशः रणवीर शौरी, शिवानी कुमारी और अरमान मलिक हैं।

खतरे में रणवीर और विशाल की दावेदारी?

अब देखना होगा कि अगला एविक्शन किसका होता है और क्या उस एविक्शन के बाद घर के अंदर का समीकरण कुछ बदलता है। इसके अलावा लगातार दर्शकों को अपनी और आकर्षित करने में लगे कंटेस्टेंट क्या पॉपुलैरिटी लिस्ट में अपनी जगह ऊपर बना सकेंगे। क्योंकि विशाल और रणवीर शौरी को बहुत से लोगों ने फिनाले मैटेरियल बताया है, लेकिन कम से कम पॉपुलैरिटी लिस्ट में तो वो अभी तक ऊपर नहीं दिख रहे हैं।

ये भी पढ़ें: anupama 23 july: अनुपमा को छोड़कर फिर भागा अनुज! वनराज से बगावत पर उतरेंगे काव्या-तपिश

#     

trending

View More