Bigg Boss OTT 3: इस हफ्ते के एलिमिनेशन से बचा ये कंटेस्टेंट, टॉप 5 में बनाई अपनी जगह
5 months ago | 35 Views
बिग बॉस ओटीटी 3 का फिनाले पास आ रहा है। इस बार जो सदस्य नॉमिनेट थे उनमें लवकेश कटारिया, विशाल पांडे और शिवानी कुमारी का नाम शामिल था। आज यानी 25 अप्रैल के एपिसोड में बिग बॉस ने इन नॉमिनेटेड सदस्यों के बीच एक खास टास्क रखा। हालांकि, इन टास्क का रिजल्ट अभी सामने नहीं आया है। इस का रिजल्ट वीकेंड के वार पर ऑडियंस को बताया जाएगा। हालांकि, तीनों नॉमिनेटेड सदस्यों में से एक सेफ सदस्य का नाम सामने आ गया है।
टॉप 5 की लिस्ट में शामिल हुए लवकेश कटारिया
बिग बॉस से जुड़ी खबरों की जानकारी देने वाले पेज द खबरी के अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से ट्वीट किया है कि लवकेश कटारिया इस बार एलिमिनेशन से सुरक्षित हैं। द खबरी की मानें तो लवकेश कटारिया टॉप 5 कंटेस्ट की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
वीकेंड के वार पर सामने आएगा आज के टास्क का रिजल्ट
नॉमिनेटेड सदस्यों के बीच जो टास्क हुआ उसमें तीनों सदस्यों को रैली निकालनी थी और इसके बाद सभी सदस्यों ने उन सदस्यों के खिलाफ वोट डाले जिसे वो घर से बेघर करना चाहते हैं। बिग बॉस ने घोषणा की है कि यब वोटिंग बॉक्स शो के होस्ट अनिल कपूर के सामने वीकेंड के वार पर ही खुलेगा। अब इस बात का खुलासा वीकेंड के वार पर ही होगा कि घर से कौन सा सदस्य बेघर हो रहा है।
आज के टास्क के दौरान शिवानी, लवकेश और विशाल ने एक दूसरे की कमियां गिनाईं। इस दौरान लवकेश ने विशाल पांडे के बारे में कहा कि कृतिका पर कमेंट करना विशाल की गलती थी। इसी के साथ, लवकेश ने विशाल के बारे में सभी घरवालों को वो बात भी बताई जब विशाल ने अरमान को लेकर कहा था कि वो भाग्यशाली हैं। आज के एपिसोड में शिवानी कुमारी भी सना मकबूल की बुराइयां करती नजर आईं।
ये भी पढ़ें: जब ऐश्वर्या राय ने सलमान खान के सामने शरमाते हुए गाया था 'मेरी सांसों में बसा है.. गाना, देखने लायक था एक्टर का रिएक्शन
#