Bigg Boss OTT 3: मजदूरी करने को भी तैयार है यह कंटेस्टेंट, कहा- मुझे कोई दिक्कत नहीं है...

Bigg Boss OTT 3: मजदूरी करने को भी तैयार है यह कंटेस्टेंट, कहा- मुझे कोई दिक्कत नहीं है...

4 months ago | 38 Views

रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 के फाइनलिस्ट रणवीर शौरी सिनेमा जगत में लंबे वक्त से सक्रिय हैं। रणवीर शौरी ने अनिल कपूर होस्टेड रियलिटी शो में बताया कि कई दशकों का तजुर्बा और सुपरहिट फिल्में खाते में होने के बावजूद वक्त के साथ नए रोल पाना मुश्किल होता जा रहा है। शो से बाहर आने के बाद एक हालिया इंटरव्यू में रणवीर ने यह भी कहा कि उन्होंने बिग बॉस ओटीटी 3 इसलिए किया, क्योंकि उनके पास काम नहीं था। एक्टर ने कहा कि वरना बिग बॉस वाले तो उन्हें पिछले 10 साल से संपर्क कर रहे हैं।

मुश्किल होता जा रहा है काम मिलना

बिग बॉस ओटीटी 3 में टॉप 5 तक का सफर तय करने में कामयाब रहे कंटेस्टेंट रणवीर शौरी ने सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में कहा कि वह लगातार काम की तलाश करते रहे हैं, यह चीजें और भी मुश्किल हो गई हैं क्योंकि अब उनके पास कोई मैनेजमेंट टीम नहीं है। लगातार काम मांगने को लेकर महसूस होने वाली असहजता जाहिर करते हुए रणवीर ने कहा कि उन्हें कई बार वैसा काम नहीं मिल पाता है जैसा वो चाहते हैं। रणवीर शौरी ने बिग बॉस हाउस में भी इंडस्ट्री में काम ना मिलने को लेकर अपनी तकलीफ खुलकर कही थी।

समझ गया था कभी अवॉर्ड नहीं देंगे

रणवीर शौरी ने कहा कि कल को अगर उन्हें काम मिलना पूरी तरह बंद हो जाता है तो वह दूसरी तरह के काम करने के लिए भी पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा कि उनका म्यूजिक और फिल्ममेकिंग को लेकर प्यार ऐसा ही बना रहेगा। एक्टर ने कहा कि वह इन फील्ड में किसी भी तरह का काम करने से संतुष्ट महसूस करेंगे, भले ही फिर उन्हें 'लेबर' या सेट पर 'स्पॉट बॉय' के तौर पर ही काम क्यों ना करना पड़े। रणवीर शौरी ने बताया कि जब उन्हें 'ट्रैफिक सिगनल' के लिए अवॉर्ड नहीं मिला तो वह समझ गए कि अब उन्हें नहीं दिया जाएगा।

मजदूर का काम करने को भी तैयार

रणवीर शौरी ने सिद्धार्थ कनन के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा, "जब मैं यह कहता हूं कि मुझे काम नहीं मिल रहा है तो इसे निगेटिव तौर पर लेने की जरूरत नहीं है। मैं दिहाड़ी मजदूर के तौर पर भी काम करने को भी तैयार हूं, मुझे कोई दिक्कत नहीं है... मैं कुछ और कर लूंगा। मेरे पास इन क्षेत्रों में उतना एक्सपीरियंस है कि मैं किसी तरह अपनी जिंदगी काट लूंगा। मुझे अगर स्पॉटबॉय का काम करना पड़ा तो भी मैं कर लूंगा। मैं रोजी रोटी लायक कमाई कर लूंगा और मुझे इसमें बुरा भी नहीं लगेगा।"

ये भी पढ़ें: Anupama में होगी 2 नए किरदारों की एंट्री, जानिए कहानी में लाएंगे कौन से बड़े ट्विस्ट

#     

trending

View More