Bigg Boss OTT 3: वीकेंड का वार में आएंगे ये दो यूट्यूबर्स, लोग बोले- अरे ये तो एल्विश का बाप है

Bigg Boss OTT 3: वीकेंड का वार में आएंगे ये दो यूट्यूबर्स, लोग बोले- अरे ये तो एल्विश का बाप है

5 months ago | 39 Views

बिग बॉस ओटीटी-3’ के चौथे ‘वीकेंड का वार’ में दो यूट्यूबर्स आने वाले हैं। दरअसल, बिग बॉस हर ‘वीकेंड का वार’ में किसी एक सदस्य के सपोर्टर को ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ के मंच पर बुलाते हैं। पहले पायल मलिक को बुलाया गया। फिर विशाल पांडे के माता-पिता तो आमंत्रित किया गया। वहीं अब लवकेश कटारिया और अदनान शेख को सपोर्ट करने के लिए दो यूट्यूबर्स आ रहे हैं। पर सवाल यह उठता है कि इन दोनों के सपोर्टर्स को बुलाया क्यों जा रहा है?

वीकेंड का वार पर आएंगे ये दो यूट्यूबर्स

दरअसल, आज टेलीकास्ट होने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि व्लॉगिंग टास्क के दौरान लवकेश कटारिया और अदनान शेख की जोरदार लड़ाई हो जाती है। लवकेश, अदनान का मजाक उड़ाता है। वहीं अदनान, लवकेश को इशारों-इशारों में ‘बिग बॉस ओटीटी-2’ के विनर एल्विश यादव का चमचा कहता है। ऐसे में मेकर्स ने ‘वीकेंड का वार’ में एल्विश यादव और मिस्टर फैजू को बुलाया है। 

किसकी कितनी है सोशल मीडिया पर फैन फॉलाेइंग?

बिग बॉस की खबरें देने वाले पेज ‘द खबरी’ के मुताबिक, एल्विश और मिस्टर फैजू कल ‘वीकेंड का वार’ में नजर आएंगे। बता दें, इंस्टाग्राम पर मिस्टर फैजू उर्फ फैजल शेख के 32.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वहीं एल्विश यादव के 16.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

क्या बोल रही है जनता?

एक ने लिखा, ‘मजा तो अब आएगा।’ दूसरे ने लिखा, ‘मिस्टर फैजू की फैन फॉलोइंग एल्विश यादव से डबल है वो सिस्टम हिला डालेगा।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘मजा तो तब आता जब एल्विश यादव और मुनव्वर फारूकी को आमने-सामने खड़ा किया जाता है। ’ चौथे ने लिखा, ‘मिस्टर फैजू, एल्विश का बाप है। डबल फैन फॉलोइंग है।’

ये भी पढ़ें: bigg boss फेम फलक नाज का सोशल मीडिया पोस्ट देखकर फैंस हुए परेशान, एक्ट्रेस ने लिखा- कल को मैं अगर ना रही तो…

#     

trending

View More