Bigg Boss OTT 3: शिवानी इस कंटेस्टेंट को निकालना चाहती हैं बाहर, इंटरव्यू में बोलीं- मेरे हिसाब से विनर…
4 months ago | 38 Views
‘बिग बॉस ओटीटी-3’ के फिनाले से ठीक एक हफ्ते पहले शिवानी कुमारी ‘बिग बॉस’ के घर से बेघर हो गईं। एविक्ट होने के बाद शिवानी ने इंटरव्यू दिया और इंटरव्यू में रणवीर शौरी के बारे में बात की। शिवानी ने कहा कि उनका सपना तो ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ जीतने का था, लेकिन उनके ही ग्रुपवालों ने उन्हें धोखा दे दिया। शिवानी ने इंटरव्यू में ये भी बताया कि वह घर में मौजूद 7 सदस्यों में से किसे ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ की ट्रॉफी जीतता देखना चाहती हैं। पढ़िए शिवानी ने क्या कहा।
सना मकबूल पर साधा निशाना
शिवानी ने जियाे सिनेमा को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘सबसे ज्यादा कष्ट हमें पता है किस बात का है, जिसके साथ हम बैठते उठते थे- नेजी भाई, सना मकबूल, विशाल पांडे और लवकेश भाई…जिस टीम के साथ हम बैठते थे उसी टीम ने हमें बाहर भेज दिया। सना मकबूल जी कहती हैं, मैं एक लड़की को आगे बढ़ता देखना चाहती हूं…कहीं-न-कहीं उनका ये गेम प्लान होगा कि लड़की के नाम पर बंदूक धरकर खुद आगे जाएं। कहीं-न-कहीं अगर उसने मेरा साथ दिया होता तो आज मैं बाहर न होती।’
इस बताया ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ का विनर
शिवानी ने आगे कहा, ‘अब लगता कि शायद अरमान भैया के साइड से चलते, अगर रणवीर भैया से बनाकर चलते थे आज मैं बाहर नहीं होती।’ शिवानी ने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा, ‘विनर तो मुझे रणवीर भाई लगते हैं और लवकेश भाई जीतने चाहिए। लवकेश भाई के साथ मेरा बॉन्ड बहुत अच्छा था, जो हंसी मजाक होती थी न, हम एक-दूसरे के साथ बहुत हंसते थे। एक-दूसरे को कुछ भी बोल देते थे। न उन्हें खराब लगता था और न मुझे खराब लगता था।’
कौन होगा एविक्ट?
शिवानी बोलीं, ‘अब जो नॉमिनेशन होगा मुझे लगता है कि इस बार शायद सना मकबूल ही बाहर आएगी। यही है कि बहन अच्छे से खेलो, अच्छे से रहो और थोड़ा कम दिमाग लगाया करो।’
ये भी पढ़ें: तैमूर की नैनी ने बताया कैसा दिखता है पटौदी हाउस, बोलीं- बड़े कमरे, नवाबी स्टाइल बेड… # BiggBoss # OTT3 # ArmaanMalik # Kritika