Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक की वजह से इंटरव्यू में फूट-फूटकर रोने लगीं सना सुल्तान, बोलीं-मुझे पक्का पता है कि वो…
5 months ago | 36 Views
‘बिग बॉस ओटीटी-3’ के खेल से सना सुल्तान बाहर हो गई हैं। एविक्ट होने के बाद सना इमोशनल हो गईं। सना ने कहा कि पिछले एक महीने में उन्होंने घर के अंदर साई केतन राव और नेजी के साथ सबसे अच्छा बॉन्ड बनाया, लेकिन ‘हेड ऑफ द हाउस’ के टास्क के बाद नेजी उनसे खफा हो गए। वहीं अरमान मलिक हमेशा साई को उनके खिलाफ भड़काते रहते थे। सना की आंखों से आंसू आने लगे। सना ने अरमान को बिग बॉस के घर का सबसे बड़ा विलेन बताया।
अरमान की इस हरकत की वजह से रो पड़ीं सना
सना ने जियाे सिनेमा को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘साई केतन के साथ जो मेरा बॉन्ड था वो बहुत खूबसूरत था क्योंकि वो मैंने ऐसे सोचकर नहीं बनाया था। वो बिग बॉस के घर में मेरा पहला दोस्त बना था।’ इसके बाद सना रोने लगीं। सना ने कहा, ‘सॉरी! आखिरी के कुछ दिनों में ये मुझे महसूस हुआ कि अरमान जी उसे मेरे सामने टोकते थे कि क्या इसके साथ पूरा दिन बैठा रहता है। मुझे पक्का पता है कि वो मेरे पीठ पीछे भी बोलते होंगे।’
साई को लेकर इमोशनल हुईं सना
सना इमोशनल हो गईं। सना ने आगे कहा, ‘उन्हें दोस्ती तोड़ना पसंद है, लेकिन हमारी दोस्ती टूटी नहीं। कोशिश की उन्होंने, लेकिन हमारी दोस्ती बनी रही। हमारी नोकझोंक होती थी, मेरी और साई की, लेकिन हम फिर से एक हो जाते थे। हजार बार समझाया साई को कि बचकर रहो वो इस घर का विलेन है, अरमान मलिक। देखो मुझे अरमान जी पंसद नहीं हैं। दोगले से लगे मुझे वो।’
अब घर में बचे हैं ये सदस्य
सना और अदनान शेख के एविक्ट होने के बाद अब ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ में सना मकबूल, विशाल पांडे, लवकेश कटारिया, शिवानी कुमारी, नेजी, साई केतन राव, रणवीर शौरी, अरमान मलिक और कृतिका मलिक बचे हैं।
ये भी पढ़ें: bigg boss ott 3: शिवानी और कृतिका की हुई जोरदार लड़ाई, धक्का-मुक्की तक पहुंची बात, अरमान का रिएक्शन देख भड़के लोग
#