Bigg Boss OTT 3: सना मकबूल नहीं थीं जीत की हकदार! रणवीर शौरी ने बताया किसे जीतना चाहिए था

Bigg Boss OTT 3: सना मकबूल नहीं थीं जीत की हकदार! रणवीर शौरी ने बताया किसे जीतना चाहिए था

4 months ago | 40 Views

Bigg Boss OTT 3 Winner: बिग बॉस ओटीटी 3 के ग्रांड फिनाले का विनर बीते शुक्रवार को अनाउंस किया जा चुका है। फाइनली सना मकबूल यह ट्रॉफी जीत चुकी हैं और उनके फैंस की खुशी सातवें आसमान पर है। नैजी फर्स्ट रनर अप रहे और रणवीर शौरी सेकेंड रनर अप बने। इस सीजन में लगातार रणवीर शौरी के जीतने की संभावनाएं जताई जा रही थीं लेकिन इस सीजन की रेस में वो तीसरे नंबर तक ही पहुंच सके। बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर आने के बाद एक इंटरव्यू में रणवीर शौरी ने खुद भी यह माना है कि उनके मुताबिक घर में सना मकबूल से कहीं ज्यादा डिजर्विंग कंटेस्टेंट थे जिन्हें जीतना चाहिए था।

रणवीर बोले- मेरे मुताबिक उनसे कहीं ज्यादा..

बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर आने के बाद मीडिया से बातचीत में रणवीर शौरी ने कहा, "सना के ट्रॉफी जीतने के बारे में यही कहूंगा कि बिग बॉस का फैसला और जो वोटिंग हुई है उसे मैं सिर आंखों पर मानता हूं। हालांकि मेरे हिसाब से उनसे कहीं ज्यादा डिजर्विंग लोग थे जीतने के लिए।" नाम पूछने पर रणवीर शौरी ने कहा- मैं था, अरमान था... और भी लोग थे। बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3 के ग्रांड फिनाले से पहले ही अरमान मलिक बाहर हो गए थे। उन्हें इस सीजन का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट माना गया है।

सना की जीत पर क्या बोले अरमान मलिक?

सना मकबूल की जीत के बारे में जब अरमान मलिक से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनके मुताबिक जो भी लड़ा है वो सभी जीते हैं। उनके मुताबित इस सीजन में लड़ने वाला हर कोई विनर रहा है। बता दें कि अरमान मलिक और विशाल पांडे का झगड़ा इस सीजन की हाइलाइट रहा है और मेकर्स ने ग्रांड फिनाले में फिर एक बार दोनों को आमने-सामने बिठाकर माहौल गर्म कर दिया था। फिर एक बार दोनों में जमकर तूतू-मैंमैं हुई लेकिन इस बार विशाल फ्रंट फुट पर खेलते दिखाई पड़े।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 Winner: सना मकबूल ने इस कंटेस्टेंट के साथ शेयर की अपनी ट्रॉफी, बोलीं- इसे पहले दिन से…


#     

trending

View More