Bigg Boss OTT 3: सना मकबूल, रणवीर शौरी या अरमान मलिक…कौन बनेगा बिग बॉस ओटीटी 3 का विनर? लोग बोले- असली खेल तो…

Bigg Boss OTT 3: सना मकबूल, रणवीर शौरी या अरमान मलिक…कौन बनेगा बिग बॉस ओटीटी 3 का विनर? लोग बोले- असली खेल तो…

5 months ago | 44 Views

Bigg Boss OTT 3 Poll: बिग बॉस ओटीटी’ का तीसरा सीजन अब खत्म होने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ का फिनाले 2 अगस्त के दिन होने वाला है। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग अनुमान लगा रहे हैं कि इस बार कौन-सा कंटेस्टेंट्स विनर बन सकता है। आइए बताते हैं कि सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा किस कंटेस्टेंट के नाम की चर्चा हो रही है।

टॉप-3 में सामने आ रहे हैं इन तीन सदस्यों के नाम

बिग बॉस की खबरें देने वाले पेज ‘द खबरी’ ने X पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘टॉप 3 कंटेस्टेंट्स जो सचमें अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं और इसे एक खेल की तरह खेल रहे हैं वो हैं सना मकबूल, रणवीर शौरी और अरमान मलिक। उम्मीद है कि ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ का विनर इन्हीं तीनों में से कोई एक बनेगा।’

क्या बोल रही है पब्लिक?

द खबरी के इस ट्वीट पर ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के दर्शक धड़ल्ले से कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि इन तीनों के अलावा लवकेश कटारिया भी अच्छा खेल रहे हैं। कुछ का कहना है कि अरमान मलिक ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ की ट्रॉफी नहीं जीतेंगे क्योंकि उन पर कई सारे इल्जाम लगे हैं और उन्होंने विशाल पांडे को थप्पड़ मारकर बिग बॉस का सबसे अहम नियम भी तोड़ा है।’ वहीं कुछ का कहना है कि फिल्म फैटरनिटी रणवीर शौरी को सपोर्ट कर रही है और असली खेल तो वही खेल रहे हैं इसलिए विनर उन्हें ही बनना चाहिए।’ अब बिग बॉस ओटीटी-3 का खिताब किसके नाम होता है ये तो 2 अगस्त के दिन ही पता चलेगा।

ये भी पढ़ें: bigg boss ott 3: अदनान शेख ने अरमान को दी सलाह, कृतिका के लिए कहा- इतनी ही परवाह है तो...

#     

trending

View More