Bigg Boss OTT 3 : तलाक को लेकर नैजी से बात करते दिखे रणवीर शौरी, बोले- कभी-कभी आदमी झेल नहीं पाता और...

Bigg Boss OTT 3 : तलाक को लेकर नैजी से बात करते दिखे रणवीर शौरी, बोले- कभी-कभी आदमी झेल नहीं पाता और...

5 months ago | 43 Views

बिग बॉस ओटीटी 3 के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से एक हैं रणवीर शौरी। रणवीर एक वक्त पर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में थे। कुछ साल पहले रणवीर और कोंकणा सेन शर्मा का तलाक हो गया था और दोनों मिलकर बेटे की पैरेंटिंग करते हैं। शो में भी रणवीर, कोंकणा सेन से तलाक को लेकर बात करते नजर आए हैं। अब नैजी ने रणवीर से बॉलीवुड इंडस्ट्री में हो रहे इतने तलाक को लेकर सवाल किया तो जानें इस पर उन्होंने क्या कहा।

इंडस्ट्री में तलाक को लेकर क्या बोले

दरअसल, दोनों साथ में बर्तन धो रहे थे। इस दौरान नैजी, रणवीर से पूछते हैं कि इंडस्ट्री में इतने तलाक क्यों होते हैं इस पर एक्टर कहते हैं, 'ये इंडस्ट्री का कोई लेना-देना नहीं है। ये जमाने का है। जहां दुनिया है न उससे लेना-देना है क्योंकि अभी जो फेमिनिस्ट मूवमेंट है उसको कभी-कभी एब्यूज किया जाता है। कभी-कभी आदमी नहीं झेल पाता उसको, कभी-कभी औरत उसको एब्यूज करती है तो इंडस्ट्री का इससे कोई लेना-देना नहीं है। वो सब जगह है। फेमिनिस्ट मूवमेंट भी जरूरी है।'

फेमिनिस्ट मूवमेंट जरूरी

रणवीर आगे बोलते हैं, 'मेरे हिसाब से हिस्ट्री में जो औरतों को सेकेंड क्लास ट्रीटमेंट मिला है न, उसकी वजह एक ही है, वो क्या है कि महिलाएं जो हैं वो आदमी से फिजिकली कमजोर हैं। बस इसी वजह से, इसलिए मैं कहता हूं कि फेमिनिस्ट मूवमेंट इसलिए जरूरी है।'

विशाल, अदनान समेत रणवीर बने बाहरवाला

शो की बात करें तो लेटेस्ट एपिसोड में अदनान शेखर, विशाल पांडे और रणवीर शौरी को बाहरवाला बनाया है। अब तक शो में सिर्फ 1 ही बाहरवाला था, लेकिन अब 3 हो गए हैं। तीनों मिलकर अब फैसला लेंगे। अब बिग बॉस ने तीनों को नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से किसी एक को बाहर करने का फैसला लेने को कहा। रणवीर और विशाल साथ में डिस्कस करते हैं, लेकिन अदनान घर की ड्यूटी कर रहे होते हैं। वह इस फैसले में इन्वॉल्व हीं होते हैं इसलिए बिग बॉस इस हफ्ते के नॉमिनेशन को रद्द कर देते हैं। अब शो में सिर्फ अदनान शेख ही नॉमिनेटेड हैं।

ये भी पढ़ें: तैमूर की नैनी अनंत अंबानी की भी कर चुकी हैं देखभाल, शादी पर हुईं इमोशनल, लिखा- नीता भाभी…

#     

trending

View More