Bigg Boss OTT 3: रणवीर शौरी बेटे की फीस भरने के लिए जीतना चाहते थे 25 लाख रुपये, मिल गए करोड़ों
4 months ago | 33 Views
बिग बॉस ओटीटी 3 खत्म हो गया है, लेकिन सना मकबूल और रणवीर शौरी की चर्चा खत्म नहीं हो रही है। दरअसल, रणवीर की फिल्म ‘शेखर होम’ 14 अगस्त के दिन जियो सिनेमा पर रिलीज होने वाली है। वहीं सना अपने नए प्रोजेक्ट में व्यस्त है। इसी बीच, दोनों की बिग बॉस की कुल कमाई चर्चा का विषय बनी हुई है। आइए आपको बताते हैं कि दोनों ने ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ से कितने रुपये कमाए।
सना ने कमाए 37 लाख रुपये
बॉलीवुड शादीज की रिपोर्ट के मुताबिक, सना मकबूल को हर हफ्ते दो लाख रुपये की मोटी रकम दी जाती थी। वह शो में छह हफ्ते रहीं। इस हिसाब से उन्होंने 12 लाख रुपये कमाए। इसके अलावा, उन्होंने 25 लाख रुपये की प्राइज मनी भी जीती। इस तरह, उनकी कुल कमाई 37 लाख रुपये तक पहुंच गई।
रणवीर की कमाई
कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर शौरी को बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन के एक एपिसोड के लिए 4 से 5 लाख रुपये फीस मिलती थी। वे बिग बॉस में कुल 43 एपिसोड तक रहे। ऐसे में उनकी कुल कमाई 2.15 करोड़ रुपये तक जा पहुंची, जो कि सना मकबूल द्वारा जीती गई प्राइज मनी से करीब 730 फीसदी ज्यादा है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर सना और रणवीर की फीस डिस्क्लोज नहीं की गई है।
रणवीर की नेटवर्थ
रणवीर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वे पिछले 22 सालों से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। न्यूज ट्रैक की रिपोर्ट की मानें तो उनकी टोटल नेटवर्थ 37.75 करोड़ रुपये है।
ये भी पढ़ें: Video: सना, नेजी और कृतिका के साथ बिग बॉस के घर में हुई थीं अजीब चीजें; कहा- जब मैं सोई हुई थी तब…
#