Bigg Boss OTT 3: रणवीर शौरी ने अपने और कृतिका मलिक के KISS वाले वीडियो पर तोड़ी चुप्पी, इंटरव्यू में कहा…
4 months ago | 36 Views
रणवीर शौरी, ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के ग्रैंड फिनाले के बाद अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘शेखर होम्स’ के प्रमोशनल में व्यस्त हाे गए। उनकी ये वेब सीरीज 14 अगस्त के दिन जियो सिनेमा पर रिलीज होने वाली है। वेब सीरीज के रिलीज होने से पहले रणवीर शौरी ने इंटरव्यू दिया और इंटरव्यू के दौरान अपने और कृतिका मलिक के वायरल किस वीडियो पर रिएक्ट किया। पढ़िए उन्होंने क्या कहा।
क्या बोले रणवीर शौरी?
सिद्धार्थ कन्नन ने इंटरव्यू के दौरान, रणवीर से इस वीडियो के बारे में बात की। पहले तो रणवीर ने इस वीडियो पर रिएक्ट करने से मना कर दिया। किंतु जब इंटरव्यू के समय उन्हें बताया गया कि अरमान ने इस वीडियो पर रिएक्ट किया है और कहा है कि आप उनकी पत्नियों को बच्चों की तरह ट्रीट करते हैं तब रणवीर ने कहा, ‘हां! सही बात है। वो दोनों मुझसे बहुत छोटी हैं।’
अरमान को किया सपोर्ट
जब अरमान और उनकी दो शादियों पर बात की गई तब रणवीर ने कहा, ‘उनकी कहानी सुने, वो किन चीजों से गुजरे हैं, उनके साथ क्या-क्या हुआ। ठीक है यार! रूल्स हैं, लेकिन रूल्स तोड़ने वाले भी हैं। इतना विरोध करने की क्या जरूरत है। दुनिया में बहुत सारे लोग हैं जिन्होंने दो शादियां की हैं। उन्हें तो इतने विरोध का सामना नहीं करना पड़ा। तीन 18+ लोग हैं, उनकी लव स्टोरी दो से तीन की हो गई। ठीक है! ठंड रखो। इस पर इतना भड़कने की या विरोध करने की जरूरत नहीं है।’
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17 विनर मुनव्वर फारुकी ने मांगी माफी, स्टैंडअप शो में बोल गए थे ऐसी बात
#