Bigg Boss OTT 3 Poll: सना या नेजी…जनता ने किसको दिए ज्यादा वोट, देखें विनर की रेस में कौन आगे

Bigg Boss OTT 3 Poll: सना या नेजी…जनता ने किसको दिए ज्यादा वोट, देखें विनर की रेस में कौन आगे

4 months ago | 36 Views

बिग बॉस ओटीटी 3 में फिनाले का दिन आ चुका है। विनर कौन बना इसकी घोषणा कुछ घंटों बाद ऑफिशियली कर दी जाएगी। जियो सिनेमा पर अब तक टॉप 5 का टेलीकास्ट किया गया है लेकिन अंदरखाने के सोर्सेज से खबरें आ चुकी हैं कि टॉप 2 में सना मकबूल और नेजी के बीच मुकाबला होगा। बाकी सारे कंटेस्टेंट शे से बाहर हो चुके हैं। सोशल मीडिया पर भी पोलिंग चल रही है। जिन्हें देखकर लोग इस सीजन के विनर का नाम गेस कर रहे हैं।

वोटिंग ट्रेंड्स में आगे हैं सना मकबूल

बिग बॉस के तीसरे सीजन को फाइनली विनर मिलने वाला है। ऑफिशियल घोषणा से पहले जियो सिनेमा ने एक पोल किया है। इस पोल को रात 12 बजे से शुरू किया गया और करीब 12 घंटे की वोटिंग में सना मकबूल आगे चल रही हैं। पोल में पूछा गया है, बिग बॉस ओटीटी 3 का विनर कौन होगा। इसमें 67.2 फीसदी लोगों ने सना मकबूल को वोट किया है। नेजी को 32.8 फीसदी वोट मिले हैं। पोल में अभी 8 घंटे बाकी हैं लेकिन अर्ली ट्रेंड्स के हिसाब से सना मकबूल का पलड़ा भारी पड़ता दिख रहा है।

बिग बॉस कर सकते हैं ट्विस्ट

बता दें कि टॉप 5 में सना मकबूल, नेजी, रणवीर शौरी, कृतिका मलिक और साई केतन राव पहुंचे थे। सोशल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर, कृतिका और साई केतन इविक्ट हो चुके हैं। फिनाले में सना मकबूल और नेजी के बीच मुकाबला होगा। वैसे नेजी की फैन फॉलोइंग ज्यादा है लेकिन सना ने शो में उनसे बेहतर परफॉर्म किया है। बिग बॉस इस बार जनता के हाथ विनर बनाने की कमांड नहीं दे रहे तो ट्विस्ट हो सकता है।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss Finale: किसे टॉप 5 में देखकर गुस्सा आ रहा? अनिल कपूर के सवाल पर शिवानी, सना और दीपक ने लिया इस सदस्य का नाम

#     

trending

View More