Bigg Boss OTT 3: पायल मलिक ने इस वीडियो की वजह से लिया अरमान से तलाक लेने का निर्णय, बोलीं- चीकू के सामने…

Bigg Boss OTT 3: पायल मलिक ने इस वीडियो की वजह से लिया अरमान से तलाक लेने का निर्णय, बोलीं- चीकू के सामने…

5 months ago | 33 Views

बिग बॉस ओटीटी-3’ से बाहर आने के बाद पायल मलिक ने अपने पति अरमान मलिक से अलग होने का फैसला लिया है। उन्होंने खुद अपने पिछले व्लॉग में ये बात कही थी। वहीं अब उन्होंने व्लॉग में इसका कारण बताया है। पायल ने व्लॉग में एक वीडियो दिखाया और कहा कि उन्होंने ऐसे वीडियोज की वजह से ही अरमान से तलाक लेने का फैयला लिया है। अब सवाल यह उठता है कि पायल कौन-से वीडियो की बात कर रही है। आइए आपको इस वीडियो के बारे में बताते हैं।

वीडियो में दिखीं पायल और…

पायल ने व्लॉग में अपना और अपने बेटे एक वीडियो दिखाया। वीडियो में चीकू, पायल के गले लग रहा और गले लगते वक्त चीकू का सिर पायल की छाती तक पहुंचता है। किसी ने इस वीडियो का एडिट करके ये लिख दिया है कि ये तो आदमियों की जरूरत है। पायल ने वीडियो दिखाने के बाद कहा, ‘एक बच्चा अपनी मां से मिल रहा है और उस पर क्या वीडियो बनाई है लोगों ने। वो तो अच्छा है कि चीकू के सामने अभी तक ये वीडियो आई नहीं है।’

परेशान हुईं पायल

पायल ने आगे कहा, ‘हमारी लाइफ तो जितनी है हम जी लेंगे। सह लेंगे सब कुछ। पर ये जो छोटे-छोटे बच्चे हैं ये कैसे सहेंगे? मैंने जो निर्णय लिया है न अलग होने का वो इसी वजह से लिया है। हमने तो ट्रोलिंग सहली। हमें तो आद्दत हो गई है अब। आद्दत हो गई है लोगों के कमेंट पढ़ने की, ट्राेलिंग सहन करने की। क्योंकि जब तक लोग हमारा नाम नहीं लेते हैं तब तक उनके व्यूज नहीं आते हैं। मैं बस इतना कहना चाहूंगी कि एक परिवार के पीछे मत पड़ो।’

अरमान की गलती सुधारने का वक्त आ गया है

पायल ने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा, ‘अरमान की गलती ये है कि उन्होंने दो शादियां की हैं। वो गलत हैं और उनकी गलती सुधारने के लिए…। अगर अरमान एक शादी में रहेंगे न तो शायद लोगों की नजरों में सही बन जाएंगे। तो मेरा यही है कि उनकी भी इमेज सही हो जाए और मेरे बच्चे भी बच जाएं ट्रोलिंग से। इसलिए मैंने इतना बड़ा निर्णय लिया है लाइफ में। मेरा व्लॉग बनाने का मन नहीं करता। इन बच्चों को कुछ नहीं पता है। यूट्यूब से चीजें कहीं नहीं जाती हैं। ये बच्चे जब बड़े होकर पढ़ेंगे तो क्या होगा।’

ये भी पढ़ें: तारक मेहता के ‘सोढ़ी’ गुरुचरण ने बताया क्यों हुए थे गायब, बोले-करीबियों ने दुखाया था दिल, असित मोदी ने कहा…

#     

trending

View More