Bigg Boss OTT 3: अब कौन होगा ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ से एलिमिनेट? 40 से ज्यादा लोगों ने लिया एक ही नाम
5 months ago | 41 Views
‘बिग बॉस ओटीटी-3’ के खत्म होने में अब बस 12 दिन बचे हैं। ऐसे में बिग बॉस ने इस हफ्ते घर से तीन सदस्यों को बेघर किया। पहले ‘वीकेंड का वार’ में दीपक चौरसिया एविक्ट हुए और फिर अदनान शेख के साथ सना सुल्तान एलिमिनेट हुईं। अब घर में 9 सदस्य- अरमान मलिक, रणवीर शौरी, कृतिका मलिक, साई केतन राव, नेजी, सना मकबूल, विशाल पांडे, लवकेश कटारिया और शिवानी कुमारी बचे हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि इस बार कौन आउट होगा? आइए जानते हैं कि ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ के दर्शक किस सदस्य का नाम ले रहे हैं।
इस हफ्ते 4 लोग होंगे बेघर?
बिग बॉस की खबरें देने वाले पेज ‘बिग बॉस तक’ ने X पर पूछा कि इस बार ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ से कौन बाहर होगा? आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि 40 से भी ज्यादा लोगों ने कृतिका का नाम लिया है। वहीं कुछ कह रहे हैं कि मिड वीक में बिग बॉस दो सदस्यों को निकालेंगे और फिर वीकेंड का वार पर दो सदस्यों को एलिमिनेट करेंगे। ताकि आखिरी हफ्ते इस घर में सिर्फ टॉप-5 कंटेस्टेंट्स ही बचे रहें। अब ऐसा होता है या नहीं ये तो आने वाले दिनाें में ही पता चलेगा।
कब है ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ का फिनाले?
‘बिग बॉस ओटीटी-3’ का आखिरी ‘वीकेंड का वार’ 27 और 28 जुलाई को होगा। वहीं फिनाले 4 अगस्त को होगा। 4 अगस्त के दिन ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ को उसका विनर मिल जाएगा और अनिल कपूर उसे ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ की चमचमाती ट्रॉफी देंगे। बता दें, विनर को ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिलेगी।
ये भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा ने पहले किया था प्यार का इजहार, शादी के लिए आनाकानी कर रहे थे जहीर, बताई वजह
#