Bigg Boss OTT 3: देवर-भाभी का नया वीडियो वायरल, कृतिका की बात पर शरमाते दिखे विशाल पांडे

Bigg Boss OTT 3: देवर-भाभी का नया वीडियो वायरल, कृतिका की बात पर शरमाते दिखे विशाल पांडे

5 months ago | 33 Views

Bigg Boss OTT 3 Kritika Malik: रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 का एक ताजा प्रोमो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। अरमान मलिक और विशाल पांडे के झगड़े के बाद से ही दर्शकों ने कृतिका और विशाल के रिश्ते को बहुत ज्यादा अटेंशन देना शुरू कर दिया है। झगड़े के बाद भी बिग बॉस हाउस में विशाल पांडे और कृतिका मलिक बातें करते हैं और दोनों ने उस घटना को भुलाने और उन चीजों से ओवरकम करने की कोशिश की है। अब सोशल मीडिया पर फैंस कृतिका को भाभी और विशाल को देवर कहकर पुकारते हैं।

कृतिका और विशाल का वीडियो हुआ वायरल

जियो सिनेमा पर पोस्ट किए गए एक नए प्रोमो वीडियो में कृतिका मलिक बता रही हैं कि कैसे उनके साथ स्काई डायविंग के दौरान अजीब घटना हो गई थी। कृतिका बता रही हैं कि वो जब स्काई डायविंग करने गई थीं तो उनके पायलट ने उन्हें सिखाया था कि जब वो ऊपर जाकर उनसे पूछेंगे कि क्या आप तैयार हैं? ऊपर समझ नहीं आएगा इसलिए आपको Thumbs Up दिखाकर बोलना है Go. कृतिका ने बताया कि जब वो ऊपर पहुंचीं तो उतनी हाइट से नीचे देखकर घबरा गईं और पायलट ने जब पूछा कि क्या आप रेडी हैं? तो उन्होंने Thumbs Up दिखाकर कहा No.

कृतिका ने सुनाया स्काई डायविंग का किस्सा

क्योंकि सुनाई नहीं पड़ रहा था तो पायलट को कृतिका का No भी Go जैसा लगा और वो उन्हें लेकर कूद गया। कृतिका जब यह किस्सा सुना रही थीं तो विशाल पांडे लगातार हंसे जा रहे थे, लेकिन वो कृतिका की तरफ देखने की बजाए शरमा कर नीचे देख रहे थे। अरमान मलिक भी इस दौरान वहीं पर खड़े हुए थे। कृतिका ने बताया कि उन्होंने अपने पायलट को पीछे से पकड़ रखा था और क्योंकि पायलट पैराशूट नहीं खोल पा रहा था इसलिए वो बार-बार कृतिका से उन्हें छोड़ने को कह रहा था। कृतिका ने बताया कि क्योंकि वह पायलट को नहीं छोड़ रही थीं और पैराशूट खोलने में देर हो रही थी इसलिए उसने उन्हें कोहनी मारकर खुद को छुड़ाया।

विशाल बोले- खुद जाएगी मुझे भी लेकर जाएगी

विशाल पांडे ने कहा- पायलट सोच रहा होगा कि यह खुद तो जाएगी और साथ में मुझे भी लेकर जाएगी। इस दौरान वहीं पर सना मकबूल भी बैठी हुई थीं और अरमान, विशाल और सना सभी कृतिका के इस किस्से पर खिलखिला कर हंसती नजर आईं। बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3 का सफर लगातार फिनाले की तरफ बढ़ रहा है, लेकिन खबर है कि इस सीजन को 2 हफ्ते आगे बढ़ाया जा सकता है। अनिल कपूर होस्टेड रियलिटी शो को इस बार काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। देखना होगा कि टॉप-5 में कौन पहुंचता है।

ये भी पढ़ें: anupama twists: अनुपमा में होगी इन 4 किरदारों की वापसी, नागिन फेम यह एक्ट्रेस करेगी आध्या का रोल

#     

trending

View More