Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस के घर में आया नया शख्स, विशाल पांडे से की बातचीत, लवकेश को दी खास एडवाइस
5 months ago | 36 Views
‘बिग बॉस ओटीटी-3’ में नए शख्स की एंट्री होती है। लाइवफीड के मुताबिक, इस शख्स का नाम प्रशांत देव शर्मा है। प्रशांत आगरा (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं और पेशे से ज्योतिषी हैं। प्रशांत घर में आते हैं और घर के सभी सदस्यों से एक-एक करके बात करते हैं। प्रशांत, विशाल पांडे का मनोबल बढ़ाते हैं और लवकेश कटारिया को एक ऐसी सलाह देते हैं जिसकी वजह से उनका गेम पलट जाता है।
लवकेश को प्रशांत ने दी कौन-सी एडवाइस?
दरअसल ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ के स्पॉन्सर्स ने एक कॉम्पिटिशन रखा था और ये कॉम्पिटिशन प्रशांत जीत गए हैं। ऐसे में उन्हें कुछ घंटों के लिए घर के अंदर जाने का मौका मिला। प्रशांत ने घर के अंदर लवकेश से अकेले में बात की और कहा, ‘कुंडली देखकर आ रहा हूं मैं तुम्हारी। सब सही है बस अपने गुस्से पर कंट्रोल कर लो। प्रेम से खेलो। गुस्सा थोड़ा कंट्रोल करोगे तो मजा आ जाएगा। थाेड़ा-सा रणवीर भाई की इज्जत कर लिया करो।’
सना मकबूल से कहा…
प्रशांत ने विशाल से कहा, ‘दशा अच्छी चल रही है और दशा अच्छी चलती है तो जीतने के चांस रहते हैं।’ विशाल खुश हो जाते हैं और प्रशांत को गले लगा लेते हैं। इसके बाद प्रशांत कहते हैं, ‘थोड़ा-सा न रणवीर भाई के साथ प्रेम से रहा करो। अभी मैंने लव भाई को भी यही समझाया। उनकी इज्जत करो, उनसे ज्ञान लो, ज्ञानी हैं वो।’ वहीं सना से प्रशांत कहते हैं कि नेजी का पक्ष लेना कम करो और लड़ाई से दूरी बनाओ। यहां देखिए प्रशांत के वीडियोज।
ये भी पढ़ें: जब आमिर खान से दोस्ती ही रखनी थी तो क्यों लिया तलाक…किरण राव बोलीं, पेरेंट्स भी पूछते हैं ये सवाल
#