Bigg Boss OTT 3: ना सना मकबूल और ना अरमान मलिक, अनिल कपूर ने बताया कौन है असली विनर?
4 months ago | 44 Views
Bigg Boss OTT 3: रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 का सफर फाइनली खत्म हो चुका है और इस सीजन की विनर बनी हैं सना मकबूल। लेकिन सोशल मीडिया पर हर किसी की इस बारे में अपनी राय है। कोई मानता है कि सना मकबूल जीत के लायक नहीं थीं, तो किसी को लगता है कि विशाल पांडे को टॉप 5 तक आना चाहिए था। लेकिन यह शो होस्ट करने वाले अनिल कपूर क्या मानते हैं? अनिल कपूर ने बिग बॉस ओटीटी 3 के ग्रांड फिनाले में इस सवाल का जवाब दिया कि उनके हिसाब से विनर कौन है, साथ ही यह भी बताया कि ग्रांड फिनाले के दिन वो कैसा फील कर रहे हैं।
ग्रांड फिनाले पर भावुक हुए अनिल कपूर
अनिल कपूर ने मीडिया से बातचीत में कहा, “इस शो का हिस्सा बनना किसी बड़े और क्रेजी परिवार का हिस्सा बनने जैसा था। खिलाड़ी मेरे बच्चों की तरह हो गए थे और उन्हें अलविदा कहना मेरे लिए बहुत मुश्किल है। मुझे इस सफर के हर लम्हे से प्यार रहा है और मुझे यह देखकर बहुत फक्र होता है कि हर कोई कितना आगे तक आ गया है। इनमें से हर कोई घर के अंदर बहुत सारी एनर्जी और मस्ती लेकर आया है और अब मेरा इन सभी के साथ एक अटैचमेंट सा हो गया है।”
अनिल कपूर ने बताया कौन है असली विनर?
फिनाले एपिसोड शुरू होने से पहले ही अनिल कपूर ने कह दिया था कि यह फिनाले बहुत एक्साइटिंग होने वाला है लेकिन मैं अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में बिग बॉस का यह ड्रामा मिस करूंगा। अनिल कपूर ने इस सीजन के विनर को लेकर भी बात की और कहा कि उनके हिसाब से रणवीर शौरी इस शो के असली विनर हैं। अनिल कपूर ने कहा, "इस सीजन में यह शो पूरी तरह से तुम्हारा शो था।" अनिल कपूर ने रणवीर शौरी को विनर बताया। मालूम हो कि इसी तरह सीजन 16 में सलमान खान ने प्रियंका चहर चौधरी को विनर कहा था।
अनिल कपूर की होस्टिंग में सलमान की झलक?
अनिल कपूर ने पहली बार बिग बॉस होस्ट किया है और शुरू से ही उन्हें सलमान खान के साथ कंपेयर किया जा रहा था। हालांकि अनिल कपूर ने बड़ी समझदारी से यह पूरा सीजन निकाला। बिग बॉस ओटीटी 3 में अनिल कपूर एक्शन मोड में भी दिखे और कई बार खिलाड़ियों को समझाते भी नजर आए। किसी को उनमें सलमान खान की झलक दिखी तो किसी को उनका अंदाज हटकर लगा।