Bigg Boss OTT 3: नैजी को आता है सना के बारे में यह सपना, सुनकर शरमा गईं मॉडल मकबूल
4 months ago | 43 Views
बिग बॉस ओटीटी 3 में इस बार अगर कोई आठवां अजूबा रहा है तो वो है नैजी का फिनाले के इतने करीब पहुंच जाना। सोशल मीडिया पर आए दिन नैजी ट्रोल होते रहते हैं और घर के अंदर उनकी कोई खास कॉन्ट्रिब्यूशन नहीं होने के बावजूद नैजी बिग बॉस हाउस में टिके हुए हैं। इस सीजन में ज्यादातर वक्त सना मकबूल पर चांस मारते नजर आए नैजी से जब मीडिया ने सीधे तौर पर उनके और सना के रिश्ते को लेकर सवाल किया तो वह भड़क गए और एक मीडियाकर्मी से बदतमीजी पर उतर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।
जारी है घर के अंदर नैजी का रोमांस
अब लाइव फीड में नैजी घर के अंदर कुछ ऐसा करते नजर आए जिसके लिए वो मशहूर हो चुके हैं। बिग बॉस ओटीटी 3 में बाकी बचे हुए सभी खिलाड़े जब अपने सपनों के बारे में बता रहे थे तब नैजी ने बताया कि उन्हें सपने में सना दिखाई पड़ती है जो कि परी बनकर आती हैं। नैजी ने बताया कि उन्हें सना परी बनकर आकर मोटिवेट करती हैं कि वो इस सीजन के फिनाले तक जा सकते हैं। सुनकर सना भी शरमाती दिखाई पड़ीं। बिग बॉस से जुड़ी खबरें जारी करने वाले सोशल मीडिया हैंडल बिग बॉस तक ने एक पोस्ट में इस बारे में बताया है।
नैजी को आता है सना के बारे में सपना
पोस्ट के मुताबिक कृतिका मलिक, सना मकबूल, लवकेश कटारिया और नैजी ने अपने सबसे अजीब सपनों के बारे में बताया। नैजी ने बताया कि कैसे उन्होंने एक सपने में खुद को एक पहाड़ की चोटी पर खड़ा पाया। इसी सपने में उन्हें सना नजर आई जो कि उन्हें मोटिवेट कर रही थी और उन्हें बता रही थीं कि वो इस सीजन के फिनाले तक पहुंच सकते हैं। नैजी ने बताया कि सपने में आकर सना ने उनका उत्साह बढ़ाया और बड़े खूबसूरत अंदाज में बताया कि वो एक परी हैं। अब देखते हैं कि नैजी का यह सपना कितना सच होता है।
शॉकिंग था विशाल पांडे का एविक्शन
बिग बॉस ओटीटी 3 में अब गिनती के ही खिलाड़ी बचे हैं। कई खिलाड़ियों के एविक्शन के बाद अब बिग बॉस ओटीटी के इस सीजन में सना मकबूल, नैजी, लव कटारिया, कृतिका मलिक, अरमान मलिक और रणवीर शौरी जैसे खिलाड़ी ही बचे हैं। सीजन का पिछला एविक्शन काफी शॉकिंग रहा क्योंकि शिवानी कुमारी के बाद विशाल पांडे भी घर से बेखर हो गए। विशाल पांडे ने घर से बाहर आने के बाद कई घरवालों पर निशाना साधा है और शिवानी कुमारी ने तो अरमान मलिक को मलिक परिवार का असली विलेन ही बता दिया।
ये भी पढ़ें: सोनू निगम ने 7 करोड़ रुपये में बेची यह प्रॉपर्टी, जानिए कैसे किराए से लाखों कमाते हैं सेलेब्रिटीज
#