Bigg Boss OTT 3: मन्नारा ने सना मकबूल पर साधा निशाना? लोग बोले- मुनव्वर की वजह से...

Bigg Boss OTT 3: मन्नारा ने सना मकबूल पर साधा निशाना? लोग बोले- मुनव्वर की वजह से...

4 months ago | 36 Views

बिग बॉस ओटीटी 3 के फिनाले में बस एक दिन बाकी है। बिग बॉस ट्रॉफी की रेस में सना मकबूल, नेजी, साई केतन राव, रणवीर शौरी और कृतिका मलिक शामिल हैं। फैंस को बेसब्री से विनर के नाम का इंतजार है। वहीं, फिनाले से पहले बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट मन्नारा चोपड़ा ने एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में मन्नारा बिग बॉस ओटीटी 3 के किसी कंटेस्टेंट पर निशाना साधती नजर आ रही हैं। मन्नारा ने किसी का नाम तो नहीं लिया है, लेकिन कमेंट्स में लोग कह रहे हैं कि मन्नारा सना मकबूल के बारे में बात कर रही हैं।

मन्नारा ने किसपर साधा निशाना?

मन्नारा ने जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें वो कहती नजर आ रही हैं, "पहले जुगाड़ बनाकर बिग बॉस के अंदर एंट्री लेने की कोशिश और फिर जब जुगाड़ सेट हो जाए तो बिग बॉस में एंट्री हो गई। अच्छा उसके बाद फिर क्या करना है? अरे, अंदर चले गए फिर जीतना भी तो है। इंडस्ट्री में अपने दोस्त-यारों को इकट्ठा करो। अपने फ्रेंड सर्कल में, अरे तुम्हारे इतने फॉलोअर्स हैं, जब मैं लास्ट में पहुंचूं तो मेरे लिए वोट करना, मेरे लिए नारे लगाना। अरे कुछ खुद के लिए भी कर लो। जो तुम्हारे नए फैंस तुम्हारे साथ जुड़ने वाले हैं, वो तुम्हारी पर्सनैलिटी को देख लें। अरे ये क्या बकवासबाजी हो रही है यार।"

 

'लिपस्टिक लगाने का शो नहीं है ये…'

उन्होंने आगे फैंस से अपील की कि रियल लोगों का सपोर्ट करो, आपको जिसको देखकर मजा आया पूरे सीजन में। जिसने आपको एंटरटेन किया, जो आपको रियल लगा। इन जुगाड़ी लोगों को नहीं, जो जुगाड़ लगाकर अंदर आए और फिर अपने दोस्तों की मदद से फाइनल तक पहुंच गए। मन्नारा ने आगे कहा कि क्योंकि ये जो शो है ना, ये लिपस्टिक लगाने का शो नहीं है और ना ही ये लड़ाई-झगड़े करने का शो है। ये शो रियल लोगों के बारे में हैं। उन्होंने कहा कि इतने महीनों से मैं चुप थी, कुछ बोलती नहीं थी, किसी को कुछ नहीं, लेकिन जब मैं फिर से ये होते देखती हूं और अब जब शो का फिनाले आ रहा है तो मैं ऐसे हो गई कि कंट्रोल तो नहीं हो रहा है। मुझे ये वीडियो बनानी थी।

मन्नारा के इस वीडियो पर कुछ लोग कह रहे हैं कि मन्नारा बिल्कुल ठीक बोल रही हैं। वहीं, बहुत से फैंस ये कह रहे हैं कि मन्नारा सना मकबूल की बात कर रही हैं।  एक यूजर ने लिखा कि वो मुनव्वर की वजह से सना से जलती हैं। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि खुद के बारे में क्यों बोल रही है ये। इसका सीजन तो हो चुका है। एक और यूजर ने कहा कि सना ही जीतेगी, फर्क नहीं पड़ता कि उसे कितना हेट मिल रहा है।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss Ott 3 : मुनव्वर फारूकी से खफा अरमान मलिक, कहा- उसकी एक्स गर्लफ्रेंड ने उसे एक्सपोज किया था और मुझे…

#     

trending

View More