Bigg Boss OTT 3: घर में होने जा रही लवकेश के दुश्मन की एंट्री, बोले- एल्विश के मैनेजर…
5 months ago | 39 Views
बिग बॉस ओटीटी 3 में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अदनान शेख की एंट्री होने जा रही है। आज यानी 14 जुलाई के वीकेंड के वार के एपिसोड में अनिल कपूर नए वाइल्ड कार्ड की एंट्री करवा सकते हैं। वीकेंड के वार का प्रोमो वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अदनान शेख ने साफ कहा है कि घर के अंदर लवकेश कटारिया उनके दुश्मन हैं। प्रोमो वीडियो में अदनान लवकेश को एल्विश का मैनेजर कहते भी नजर आ रहे हैं।
लवकेश को बताया एल्विश का मैनेजर
जियो सिनेमा ने जो प्रोमो पोस्ट किया है, उसमें अनिल कपूर वाइल्ड कार्ड एंट्री का इंट्रोडक्शन कराते नजर आ रहे हैं। हालांकि, प्रोमो वीडियो में वाइल्ड कार्ड काल फेस रिवील नहीं किया गया है। अनिल कपूर वाइल्ड कार्ड एंट्री से पूछते हैं कि इस घर में आपकी पुश्तैनी दुश्मनी किस घरवाले के साथ है। इसमें वाइल्ड कार्ड लवकेश कटारिया का नाम लेते हैं। वो कहते हैं भाईचारा जो वो दिखाने की कोशिश कर रहा है बहुत ज्यादा फेक है। उन्होंने कहा था कि एक स्टेटमेंट मैनें दिया था किसा का मैनेजर बोला था। अनिल कपूर ने जब पूछा किसका मैनेजर तो अदनान कहते हैं एल्विश का मैनेजर। वहीं, अदनान ने विशाल के लिए कहा कि उसको बस यही बोलूंगा का भाईचारा कुछ भी नहीं है, भाई ने तेरे को चारा बना दिया है।
अरमान से नाराज हैं अदनान शेख
बता दें, इंडियन एक्सप्रेस से खास बातचीत में अदनान ने कहा था कि विशाल उनके बहुत पुराने दोस्त हैं। साथ ही, वो अरमान मलिक से भी नाराज है। उन्होंने कहा था कि अरमान मलिक ने जो विशाल के साथ किया मैं उसके बिल्कुल खिलाफ हूं। उसके लिए उन्हें घर से बेघर होना चाहिए था।
अदानान ने कहा कि अगर वो बिग बॉस जीतते हैं तो वो शो में जीते हुए आधे पैसे अपने एनजीओ को दान करेंगे। अदनान शेख के इंस्टाग्राम पर 11 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं। इस वक्त घर में विशाल और लवकेश के बीच गहरी दोस्ती का रिश्ता देखने को मिल रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अदनान की एंट्री से विशाल और लवकेश की दोस्ती पर कोई फर्क पड़ेगा या नहीं।
ये भी पढ़ें: शादी के बाद एमएस धोनी से लिपट गई राधिका मर्चेंट, तस्वीर देख आप भी हो जाएंगे इमोशनल, माही ने शेयर की दिल को छूने वाली पोस्ट
#